
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Match: एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का हर किसी को इंतजार है. देशभर में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं. वहीं, फलोदी सट्टा बाजार का भी आंकलन सामने आया. आज दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच से पहले बाजार ने आंकलन दिया. फलोदी बाजार के मुताबिक, दुबई की पिच स्पिनर्स को मदद करेगी, जिससे रनों की गति धीमी रह सकती है. मैच की शुरूआत होते ही रनों की संख्या के आधार पर भी मैच के भाव में उतार-चढ़ाव भी नजर आ सकता है, जो मैच को रोमांचक बनाएगा.
किसकी होगी जीत? क्या है बाजार का आंकलन
बाजार जानकारों के मुताबिक, भारतीय टीम पर 28 से 30 पैसा और पाकिस्तान पर डेढ़ रुपए से 170 पैसा तक का भाव है. सीधे तौर पर, भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार बताई जा रही है. फलोदी बाजार का आंकलन है कि भारत चाहे पहले बैटिंग करे या दूसरे नंबर पर, जीत भारत की ही होगी.
चुनाव से लेकर क्रिकेट तक, फलोदी का आंकलन रहा सटीक
बता दें कि फलोदी बाजार का आंकलन कई मौके पर सटीक साबित हुआ है. चुनाव, बारिश से लेकर क्रिकेट मैच तक, हर मामले में बाजार के आंकलन पर निगाहें होती है. एशिया कप के फाइनल मैच से पहले फलोदी बाजार में भी माहौल गरमा गया है. 1984 में शुरू हुए एशिया कप के 41 सालों में यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे. इस एशिया कप में दो बार ऐसे मौके आए हैं जहां भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हुए और दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया.
यह भी पढ़ेंः 65 करोड़ के सर्विलांस सिस्टम पर सवाल, फिर भी बाघ का पलायन जारी; T-2512 रणथंभौर से निकला
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.