
India beat Pakistan in Asia Cup 2525: एशिया कप में ग्रुप-ए की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच की जीत के बाद प्रशंसक टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया ने पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाए रखी. मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया है. फैंस ने कहा, "हमें पूरी उम्मीद थी कि भारतीय टीम जीत हासिल करेगी और आज टीम इंडिया ने कर दिखाया. पाकिस्तान को मैच के मैदान में पूरी तरह पराजित किया गया है. आज भारतीय टीम को हार्दिक बधाई देते हैं." मैच के दौरान लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के भी नारे लगाए.
कुलदीप के कोच बोले- मैंने बोला था कि चाहे जो हो, हारना नहीं है
मैच में कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए. उनके कोच कपिल पांडे ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन और टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही बोला था कि हमारी टीम बहुत ही बैलेंस्ड टीम है, जिसके कप्तान सूर्यकुमार हैं. जिनके नाम में ही सूर्य है, वह अब चमक रहा है.
कोच ने कहा, "कुलदीप यादव ने बीच में आकर तीन विकेट निकाले हैं और विरोधी टीम पर प्रेशर बनाए रखा. कुलदीप यादव से मैंने पहले भी बोला था कि चाहे एशिया कप में कुछ भी हो जाए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हारना नहीं है और ज्यादा विकेट लेने हैं. यदि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो कुलदीप यादव पाकिस्तान को धूल चटाएंगे."
प्रशंसक बोले- मैच एकतरफा रहा
भारत की जीत पर दिल्ली में भी जश्न देखने को मिला. स्थानीय निवासी ने कहा, "जब भी पाकिस्तान से हमारा सामना होगा, उसमें हमें ही जीत मिलेगी. पहले भी टीम इंडिया जीतती रही है और आगे भी ऐसा ही होगा. आज का मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा." एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलना जरूरी है, क्योंकि तभी पता चलेगा कि कौनसी टीम बेहतर खेलेगी. पूरे मैच में हमारे खिलाड़ियों ने पकड़ बनाए रखा. हमारी टीम के खिलाड़ी युवा हैं, जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया."
मुंबई में भी जश्न का माहौल दिखा, जबकि वाराणसी में भी भारत की जीत पर पटाखे फोड़े गए. जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी देखने को मिला, जहां पर लोगों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
कुलदीप ने झटके 3 विकेट
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 127 रनों पर रोक दिया. कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.