
Asia Cup final 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup) का खिताबी मुकाबला आज (रविवार) रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान ( india vs Pakistan) के बीच होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर राजस्थान सहित पूरे देश के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. यह 41 साल बाद पहला मौका है जब एशिया कप के फाइनल(Asia Cup final 2025) में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जिसने क्रिकेट प्रेमियों का जोश दोगुना कर दिया है. जिसे लेकर जयपुर से लेकर हवन और पूजा पाठ का दौर चल निकला है.
अभिषेक शर्मा और बुमराह पर टिकी निगाहें
जयपुर ग्रामीण के चौमूं में भी मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. युवाओं का मानना है कि पिछले दो मुकाबलों की तरह इस बार भी पाकिस्तान (Pakistan) को हार का सामना करना पड़ेगा. फैंस को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की उम्मीद है, वहीं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से बड़ी पारियों की उम्मीद जताई जा रही है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को लेकर विश्वास है कि वे पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर देंगे. चौमूं में लोग बड़ी टीवी स्क्रीन पर इस महामुकाबले को देखने की तैयारी कर चुके हैं.
जीत की हैट्रिक से खत्म हो सकता है 41 साल का इंतजार
वही ब्लू सिटी जोधपुर के युवाओं भी पूरे आत्मविश्वास में हैं. एक स्थानीय क्रिकेट एकेडमी के भावी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों ने इंडिया विंस के लिए अपना हाई जोश दिखाते हुए कहा कि से खास बातचीत की. सभी का एक ही सुर था कि भारत का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है और आज के मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक होना तय है.
फैंस ने कहा कि भारतीय टीम पूरी फॉर्म में है और एशिया कप 2025 में अब तक के सभी मुकाबले शानदार रहे हैं. उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम हमेशा की तरह इस बार भी भारत के सामने घुटने टेक देगी और भारत एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करेगा.
आतिशबाजी और मिठाई से जीत का जश्न मनाने की तैयारी
उधर, भरतपुर में भी आम लोग और क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. कई युवाओं ने दोहराया कि पिछले दो मुकाबलों की तरह भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाएगा. उनका मानना है कि अभिषेक शर्मा अपने छक्कों से पाक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देंगे. भरतपुर के लोगों ने मैच के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाई और पटाखे खरीदकर रख लिए हैं, जो टीम इंडिया की जीत के प्रति उनके अटूट विश्वास को दर्शाता है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.