)
राजस्थान में निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल' ऐप पर विधानसभा चुनाव 2023 में आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 15 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें ‘सी-विजिल' ऐप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समय सीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्तारण किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ‘सी- विजिल' के माध्यम से रविवार तक कुल 15,222 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, इनमें से आधी से अधिक शिकायतें झूठी पाई गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एप पर मिली कुल शिकायतों में से 5,757 शिकायतें सही पाई गईं और उनमें से अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है, शेष 8 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 25 नवंबर को मतदान होने हैं, जबकि परिणाम आगामी 3 दिसंबर को आएंगे. इसके बाद ही राजस्थान में नई सरकार का गठन है. राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा में सत्ता में वापसी की बाट जोह रही है.
ये भी पढ़ें-'लाल डायरी का पन्ना खुलते ही 'जादूगर' का फ्यूज उड़ जाता है', बिना नाम लिए CM गहलोत पर बरसे PM मोदी