करौली में श्रीमहावीरजी क्षेत्र के दानालपुर गांव स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को जाटव समाज की महापंचायत का आयोजन हुआ. जाटव समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सुधार के संकल्प के साथ लोग महापंचायत में जुटे. जिला जाटव समाज सुधार समिति (360 गांव) के तत्वावधान में महापंचायत आयोजित हुई.
तीन जिलों से लोग पहुंचे
करौली, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के 360 गांवों से हजारों की संख्या में जाटव समाज के लोग शामिल हुए. महापंचायत के दौरान समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई. चुनाव में सर्वसम्मति से हट्टी राम ठेकेदार को जिला जाटव समाज सुधार समिति (360 गांव) का जिला अध्यक्ष चुना गया.
देवीलाल ने सभापति की जिम्मेदारी निभाई
महापंचायत की सभापति की जिम्मेदारी देवीलाल ने निभाई. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. महापंचायत का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करना, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर मंथन करना और संगठन को नई दिशा और गति देना रहा. वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक समरसता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया.
"महापंचायत नई ऊर्जा देगी"
आयोजन से पूर्व शनिवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान जगर, खेड़ी हैबत, खिजूरी, ढिंढोरा, सांवरे का पुरा, बमनपुरा, खरेटा, चिनायटा सहित दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क कर समाज से महापंचायत में भाग लेने की अपील की. मदन मोहन भास्कर और एडवोकेट शांतिलाल करसोलिया ने बताया कि यह महापंचायत जाटव समाज को नई ऊर्जा देगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 3 डिग्री तक चढ़ा पारा, अब बरसेंगी मावठ की बूंदें