विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

राजस्थान: एक पोलिंग बूथ पर होंगे 1200 मतदाता, राज्य के 200 बीएलओ ट्रेनिंग पर जाएंगे दिल्ली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश- एक पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता न हो, राजस्थान के लगभग 52500 बीएलओ का जुलाई में प्रशिक्षण होगा.

राजस्थान: एक पोलिंग बूथ पर होंगे 1200 मतदाता, राज्य के 200 बीएलओ ट्रेनिंग पर जाएंगे दिल्ली
प्रतीकात्मक तस्वीर

Chief Electoral Officer Instructions: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन्हें कई निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में 2 जुलाई को बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के लगभग 200 बीएलओ सहित देशभर से लगभग 2500 बीएलओ भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शेष बीएलओ का प्रशिक्षण जिला स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिन पोलिंग बूथों पर 6 बजे बाद तक कतार लगी रहीं और जहां मतदाता संख्या 1200 से अधिक है, ऐसे पोलिंग बूथों का जल्द ही पुनर्गठन करना सुनिश्चित करें.

बीएलओ को पहचान पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की ओर से मतदान केन्द्र स्तर तक एजेंट (बीएलए) का नामांकन और चुनावी प्रक्रियाओं के प्रबंधन में इन एजेंट्स की तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए. प्रदेश के  नवीन जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें. उन्होंने नवीन जिलों में नोडल ऑफिसर की नियुक्ति, आईटी इनेबल्ड सेल क्रियेशन, ईवीएम वेयरहाउस, जिला कॉल सेन्टर, इआरओ-नेट पर कंट्रोल टेबल अपडेशन, विभिन्न समितियों का गठन आदि कार्य समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

 डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म 'ईसीआईनेट' का निर्माण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म 'ईसीआईनेट' का निर्माण किया है. यह वर्तमान में ट्रायल फेज में है. यह प्लेटफ़ॉर्म 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब ऐप्स को समेकित करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को चुनाव संबंधी सभी सेवाएं एक ही जगह पर सहजता से उपलब्ध हो जाती हैं. इससे न केवल नागरिक, बल्कि चुनाव अधिकारी, मीडिया एवं राजनीतिक दल भी चुनावी जानकारी तक आसान और त्वरित पहुंच प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान को मिल सकती है बड़ी राहत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र को लिखा पत्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close