
Assembly Election Result 2023: पांच राज्यों के चुनावी परिणाम लगभग अंतिम रूप से सामने आ गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है. इस चुनावी माहौल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस जीत के लिए तेलंगाना की जनता का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं.
कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया है. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और INDIA गठबंधन की पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023
मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास…