विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

Assembly Election result 2023: राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर सामने आया खरगे का बयान, INDIA गठबंधन पर कही यह बात

पांच राज्यों के परिणाम लगभग सामने आ गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना को छोड़ कर सभी राज्यों में अपनी हार स्वीकार की है.

Assembly Election result 2023: राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर सामने आया खरगे का बयान, INDIA गठबंधन पर कही यह बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.

Assembly Election Result 2023: पांच राज्यों के चुनावी परिणाम लगभग अंतिम रूप से सामने आ गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तेलंगाना में जीत मिलती दिख रही है. इस चुनावी माहौल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस जीत के लिए तेलंगाना की जनता का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं.

कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया है. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और INDIA गठबंधन की पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.'

इसे भी पढ़े : Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम, रुझानों में भाजपा को बहुमत, कई दिग्गज पीछे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close