
Rajasthan News: जोधपुर में बीते दिनों लूणी इलाके में पुलिस कांस्टेबल को बजरी माफिया ने कुचल दिया था, जिसकी मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. अब माता का थान थाने के एक हेड कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो चढ़ा उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक मामले की जांच के लिए थाना क्षेत्र के संत रविदास कॉलोनी में गए हेड कांस्टेबल पर यह हमला हुआ. उसने माता का थान में चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.
बाइक के आगे लगाई गाड़ी
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रतापाराम व कांस्टेबल कैलाश मंगलवार को प्रकरण संख्या 106/25 एवं एमपीआर नम्बर 14/25 मे तफतीश, जांच व तलाशी के लिए थाने से रवाना होकर संत रविदास कालोनी पहुंचे. आरोपियों के बारे में पूछताछ व जानकारी जुटाई तो वे अपने घरों पर नहीं मिले. इस पर वे भदवासिया से रामसागर की तरफ जाने वाले रोड पर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे. इसी दौरान भदवासिया की तरफ जाते वक्त एक स्कॉर्पियो आकर रुकी और ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा नीचे किया. ड्राइवर हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह था. गाड़ी में उसके साथ तीन लोग गौरव चौहान पुत्र देवाराम, नीरज पुत्र सुभाष चौहान व सुनील उर्फ बाडा पुत्र भैराराम चौहान भी सवार थे. सफेद रंग की स्कॉर्पियो के नम्बर देखे तो नम्बरों के ऊपर लाल पट्टी लगी होकर नंबर RJ 14 UC 2205 होना पाया गया.
जोधपुर में हेड कांस्टेबल को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात #RajasthanNews pic.twitter.com/95zk8zE8H5
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 28, 2025
जान से मारने की धमकी भी दी
इस बीच, राहुल ने कहा कि आप लोग हमारे बीच में पंचायती क्यों कर रहे हो, मामला हमारा आपसी का है. इसके बाद आरोपियों ने अपशब्द बोलते हुए स्कॉर्पियो को आगे पीछे किया और पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हेड कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि वह पीछे खड़ा था, जैसे ही ड्राइवर राहुल ने तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो को पीछे लिया तो उसने साइड होकर अपनी जान बचाई. कैलाशचन्द्र स्कॉर्पियो को रुकवाने के लिए आगे खड़ा था. इस वजह से उस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. कैलाश आगे से नहीं हटता तो स्कॉर्पियो ऊपर चढ़ा देता. जाते समय स्कॉर्पियो ड्राइवर ने हथियार दिखाकर जान से खत्म करने की धमकियां दी एवं ड्राइवर के पास आगे बैठे व्यक्ति ने भागते समय कैलाश के मुंह पर मुक्का मारा, जिससे कैलाश नीचे गिर गया और कैलाश के चोट लगी.
ये भी पढ़ें:- "गैंगरेप के बाद बेटी पानी के टांके में कूदी", पीड़िता की मां बोली- आरोपियों ने घर से किया किडनैप
ये VIDEO भी देखें