
Hawamahal MLA: राजधानी जयपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्रों ने छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. थाने के सामने प्रदर्शन कर रहीं छात्राएं स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं.

थाने के सामने प्रदर्शन करतीं सरकारी स्कूल की छात्राएं
रिपोर्ट के मुताबिक गंगापुल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, लेकिन एनुअल फंक्शन में लगवाए गए धार्मिक नारे लगवाए गए. छात्रों का कहना है कि एनुअल फंक्शन के दौरान स्थानीय विधायक द्वारा लगाए गए धार्मिक नारे उचित नहीं है.
गौरतलब है हवामहल से बीजेपी विधायक विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार पहले भी विवादों से जुड़े रह हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत के बाद जयपुर में मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को मांगनी पड़ी माफी, नॉनवेज रेहड़ी-पटरी वालों को दी थी धमकी