Balotara News: बालोतरा के पचपदरा कस्बे में एक समाज भवन की बालकोनी व छज्जा गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक अन्य घायल को पचपदरा के अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और रोष प्रकट किया. लोगों का आरोप है कस्बे में कई भवन व मकान जर्जर अवस्था हैं, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
भोजनशाला भवन की बालकनी गिरी
जानकारी के मुताबिक, ओसवाल जैन समाज के भोजनशाला भवन की बालकनी गिरने से दो लोगो की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले दोनों रिश्ते में फूफा व भांजा है और पास ही इनका मकान आया हुआ है, लेकिन दोनों घर के बाहर इसी भवन के चबूतरे पर बैठ कर बाते कर रहे थे कि अचानक ओसवाल समाज के इस भवन की बालकनी भरभरा कर गिर गई. हादसे में पास में रहने वाले श्रीराम राजपुरोहित (75) की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन
मिठूसिंह उम्र 48 वर्ष को गंभीर अवस्था में पचपदरा के अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपकलसिंह भाटी, पचपदरा डीएसपी अनिल पुरोहित, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल पहुंचे. मौके पर जमा ग्रामीणों के आक्रोश पर उन्होंने आश्वासन दिया कि पुराने व जर्जर भवन को लेकर कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी. मृतकों के परिजनों को भी मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan News: उदयपुर में बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों को लाठी से बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल