विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

Watch video: पाली की सड़क पर अचानक आग के गोले में बदल गई AC बस, यात्रियों में मची चीख पुकार; देखें वीडियो

Rajasthan: रविवार देर रात पाली की सड़कों पर चलती एक बस अचानक आग के गोले में बदल गई. इसमें बैठे 44 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई.

पाली में लगी बस में आग
NDTV

Bus Fire Incident: रात का समय हो और सड़क पर चलती बस में आग लग जाए तो सोचिए कितना भयावह मंजर होगा. बस में बैठे यात्री चीख रहे हैं और पास से गुजर रहे वाहनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.  रविवार देर रात पाली की सड़कों पर ऐसा ही एक डरावना नजारा देखने को मिला. इसमें एक बस में अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे.

बस में अचानक लगी आग

बस में आग लगने की खबर सुनते ही यात्री चीखने चिल्लाने लगे. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे रोक दिया ताकि अन्य ड्राइवर और मौके पर खड़े लोग बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल सकें. समय पर लिए गए इस सही फैसले की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई.

केबिन और अंदर का हिस्सा जलकर हुआ खाक

राहगीरों ने बस में आग लगने की सूचना शिवगंज-सुमेरपुर थाना पुलिस व दमकल को दी. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने भी बस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी. लेकिन बस का केबिन और अंदर का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया.

 गुजरात से दिल्ली जा रही थी बस

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि देर रात सुमेरपुर के गांधी मूर्ति चौक पर गुजरात से दिल्ली जा रही एसी बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को मिला नया राजा, 3 महीने से हरियाणा में मचा रहा था आतंक, अब किया गया ट्रैंकुलाइज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close