Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सदर थाना क्षेत्र के सामरिया गांव में एक स्कूली छात्र को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र को अपहरणकर्ताओं ने 3 से 4 किलोमीटर दूर सुनसान झाड़ियों में फेंकने से पहले बेरहमी से पीटा. छात्र को गंभीर घायल अवस्था में पाया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
दुकान से समान लेने गया था
जानकारी के मुताबिक, सामरिया गांव निवासी धनपाल पुत्र वागजी रोज की तरह मंगलवार को अपने स्कूल गया था. यह वारदात तब हुई जब लंच के समय धनपाल स्कूल के पास स्थित एक दुकान से कुछ सामान लेने गया था. चश्मदीदों और परिजनों के बयान के आधार पर बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए. अपहरणकर्ताओं ने छात्र को अगवा करने के बाद स्कूल से लगभग तीन से चार किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसे बुरी तरह से पीटा. मारपीट के बाद बदमाश धनपाल को वहीं झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल छोड़कर फरार हो गए.
देर शाम शुरू हुई तलाश
जब मंगलवार शाम तक धनपाल घर नहीं लौटा, तो उसके परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद देर शाम धनपाल को झाड़ियों में अचेत और घायल अवस्था में पाया गया. परिवारजन उसे तुरंत घर ले आए. बुधवार को जब छात्र के शरीर पर चोटों और मारपीट के निशान और ज्यादा स्पष्ट दिखाई दिए और उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उसे लेकर सदर थाना पहुंचे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
धनपाल के परिजनों ने बुधवार शाम करीब 5 बजे अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छात्र को तुरंत महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, छात्र ने फिलहाल अपहरणकर्ताओं को पहचानने से इनकार किया है, जो मामले को और भी उलझा रहा है.
थानाधिकारी का बयान
सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने इस गंभीर मामले की पुष्टि करते हुए बताया, 'परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्र के बयान लेने और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें तुरंत प्रभाव से काम में जुट गई हैं. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़ा जाएगा.'
ये भी पढ़ें:- बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, राजस्थान सीएम की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील