
राजस्थान के बांसवाड़ा रेंज में शनिवार 12 अगस्त को पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस की टीमों ने विशेष कार्रवाई करते हुए संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत किया. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ से 663 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि पुलिस महानिदेशक बांसवाड़ा रेंज में अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार एक्शन ले रही है.
ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत हो रही कार्रवाई
बांसवाड़ा रेंज पुलिस महानिरीक्षक एस परमिला ने बताया कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में कार्रवाई की जा रही है ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके.

विभिन्न अपराधों में शामिल 663 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
पुलिस ने 150 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक एस परमिला ने बताया कि बांसवाड़ा रेंज के तीन जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 649 पुलिसकर्मियों की 165 टीमें गठित की गई थी. इन टीमों ने 488 स्थानों पर दबिश दी. कुल 663 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा पुलिस ने जिले से कुल 428 अपराधियों को पकड़ा है. जबकि प्रतापगढ़ पुलिस ने 150 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं डूंगरपुर जिले से 72 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया
एस परमिला ने बताया कि इनमें गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 06, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 16, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 15, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 417, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 17, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 64, जघन्य अपराधों में वांछित 17 और सामान्य अपराधों में वांछित 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.