विज्ञापन

Banswara: एमजी अस्पताल के नर्सिंग छात्र की संदिग्ध मौत, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मृतक छात्र उदयपुर का रहने वाला है. उसके माता-पिता को हादसे की सूचना देकर यहां बुलाया गया है. उनके यहां पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू होगा. फिर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Banswara: एमजी अस्पताल के नर्सिंग छात्र की संदिग्ध मौत, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक छात्र पीयूष की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज के 3rd ईयर नर्सिंग स्टूडेंट पीयूष कुमार मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रूममेट मुकेश ने कहा, 'सोमवार रात पीयूष की अचानक तबीयत बिगड़ी थी. तब मैंने उसे सुबह डॉक्टर को दिखाने की बात कहकर आराम करने को कहा. इसके बाद पीयूष सो गया. मंगलवार सुबह 8 बजे जब मैं उसे जगाने गया तो वह नहीं उठा. उसकी मौत हो चुकी थी.'

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं

इस घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पीयूष की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पीयूष की अचानक मौत से छात्रों में मायूसी है. मौत के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. कुछ लोगों का मानना है कि पीयूष की मौत किसी बीमारी के कारण हुई होगी, जबकि कुछ लोग इसे संदिग्ध मौत मान रहे हैं.

उदयपुर का रहने वाला था छात्र

कोतवाली थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने पीयूष के रूममेट और अन्य छात्रों से पूछताछ की है. पुलिस ने पीयूष के कमरे की भी जांच की है. पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस मामले का खुलासा हो जाएगा. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने NDTV राजस्थान को ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र उदयपुर का रहने वाला है. उसके माता-पिता को हादसे की सूचना देकर यहां बुलाया गया है. उनके यहां पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू होगा. फिर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग, राधा रानी ने संभाली चरखी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close