
Baran Stabbing Incident: राजस्थान के बारां जिले के अंता उपखंड के भोज्याखेड़ी गांव में चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. देर रात दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने की वजह से घायलों को बारां जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग
घटना के बाद गांव और कस्बे के लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में अंता थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. साथ ही लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गांव से बाहर निकालने की भी मांग उठाई. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
'हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
ग्राम प्रधान प्रखर कौशल ने बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को मान लिया है. आरोपियों की गांव में बिंदोरी (जुलूस) निकाली जाएगी. साथ ही उनके मकानों की पैमाइश कर अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस देकर निर्माण ढहाया जाएगा. ग्राम प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू परिवारों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की टीम तैनात है.
ये भी पढ़ें- झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, 12 साल पहले भी किडनैप कर किया था दुष्कर्म
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.