विज्ञापन

अजमेर में PWD के XEN से मारपीट पर पूरे राजस्थान में आक्रोश, इंजीनियरों ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

इंजीनियरों का कहना है कि अजमेर में XEN विनोद जिंदल के साथ वकीलों ने सड़क विवाद को लेकर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की, जबकि वह सड़क पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी में थी ही नहीं.

अजमेर में PWD के XEN से मारपीट पर पूरे राजस्थान में आक्रोश, इंजीनियरों ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
बाड़मेर में इंजीनियरों ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) के साथ मारपीट का मुद्दा गरमा गया है. XEN के साथ मारपीट से पूरे राजस्थान में इंजीनियरों में गुस्सा देखा जा रहा है. सोमवार को सरहदी जिला बाड़मेर में सभी विभागों के अभियंता (इंजीनियर) एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अजमेर में एक्सईएन के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

वकीलों ने XEN से की मारपीट

सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण अभियंता सुराराम ने बताया कि अजमेर में अधिशासी अभियंता (XEN) विनोद जिंदल के साथ वकीलों ने सड़क विवाद को लेकर दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की, जबकि वह सड़क पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी में थी ही नहीं. इस घटना से पूरे प्रदेश के अभियंताओं में रोष है.

उन्होंने कहा कि विभागों में महिला अभियंताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फील्ड में काम करने वाले अभियंताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से विशेष कानून बनाने की मांग की जा रही है. साथ ही, अजमेर घटना के आरोपियों पर तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की गई.

बड़े आंदोलन की इंजीनियरों ने दी चेतावनी

अभियंताओं द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अभियंता बड़ी संख्या में शामिल हुए. 

यह भी पढे़ं-

मां, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या... फिर थाने जाकर टीचर बोला- अपने परिवार को मार डाला, 9 साल बाद उम्रकैद

गुजरात में बाड़मेर के मजदूर की रहस्यमय मौत, कुएं मालिक पर हत्या का आरोप, परिजनों का मोर्चरी में अनशन!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close