विज्ञापन

200 ट्रैक्टरों से प्रशासन को 'जगाने' निकले किसान, अनिश्चितकालीन धरने का दे चुके हैं अल्टीमेटम

9 दिसंबर तक के अल्टीमेटम के बाद किसान कलेक्ट्रेट को घेरने निकले हैं. उधर जिला प्रशासन ने भी कलेक्ट्रेट के आसपास पूरी तैयारी कर रखी है.

200 ट्रैक्टरों से प्रशासन को 'जगाने' निकले किसान, अनिश्चितकालीन धरने का दे चुके हैं अल्टीमेटम
अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम दे चुके हैं किसान

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में विभिन्न मांगों को लेकर 200 ट्रैक्टरों से किसान कलेक्ट्रेट को घेरने निकले हैं. बीच रास्ते में किसानों को दो बार पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने और आगे बढ़ते गए. किसानों ने अपनी मांग न पूरी होने पर अनिश्तिकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है. बाड़मेर जिला कलेक्टर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है.

किसानों का क्या-क्या मांगे हैं?

दरअसल, बाड़मेर में किसान अनुदान नहीं मिलने, फसल बीमा मुआवजे में देरी, बिजली कटौती और नीलगाय-सूअर जैसे जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान से त्रस्त हैं. 5 दिसंबर को किसानों व जनप्रतिनिधियों ने गुड़ामालानी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों का तुरंत निराकरण करने को कहा था. साथ ही 9 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. उसी के बाद आज वही हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

डीजे पर नाच-गाने के साथ ट्रैक्टर मार्च

सुबह गुड़ामालानी के अहिंसा सर्किल व तहसील गेट पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए. जब कोई आश्वासन नहीं मिला तो ट्रैक्टर रैली के रूप में बाड़मेर की ओर कूच कर गए. रास्ते में जगह-जगह डीजे बज रहे हैं, किसान नाच-गा रहे हैं और नारे लगा रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि अगर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे. फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और कलेक्ट्रेट के आसपास बैरिकेडिंग की जा रही है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटा है.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान में 'बम थ्रेट' का रिकॉर्ड, साल 2025 में मिले 57 ईमेल, जयपुर हाई कोर्ट 40 दिनों में 4 बार निशाने पर

बाड़मेर के वीर सपूत को सम्मान, 13 को रक्षा मंत्री करेंगे मूर्ति का अनावरण, 1971 युद्ध में पाक सेना को चटाई थी धूल

Vikram Bhatt Case Update: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को 7 दिन की रिमांड, 30 करोड़ के बायोपिक घोटाले में अब खुलेगा राज!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close