विज्ञापन

Rajasthan: बाड़मेर में किसानों की बड़ी जीत, ट्रैक्टरों की हुंकार ने झुकाया प्रशासन, 7 दिन में पूरी होंगी मांगें

Rajasthan News: बाड़मेर गुड़ामालानी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के आगे आखिरकार जिला प्रशासन को झुकना पड़ा है.करीब दो सौ से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ बाड़मेर कलेक्ट्रेट घेरने निकले किसानों की हुंकार रैली ने देर रात रंग दिखाया.

Rajasthan: बाड़मेर में किसानों की बड़ी जीत, ट्रैक्टरों की हुंकार ने झुकाया प्रशासन, 7 दिन में पूरी होंगी मांगें
टैक्टरों पर सवार हजारों किसान
NDTV

Barmer Farmer Tractor Rally: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की एकता और ताकत के आगे आखिरकार जिला प्रशासन को झुकना पड़ा. करीब दो सौ से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ बाड़मेर कलेक्ट्रेट घेरने निकले किसानों की हुंकार रैली ने देर रात रंग दिखाया, जिसके बाद प्रशासन ने उनकी सभी ग्यारह सूत्री मांगों को सात दिन के भीतर पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया. कल यानी मंगलवार सुबह से शुरू हुई किसानों की जद्दोजहद दिनभर चली थी. कई दौर की लंबी वार्ता के बाद, धोरीमना उपखंड कार्यालय में किसानों और उच्च अधिकारियों के बीच बात बनी. इस निर्णायक वार्ता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और गुड़ामालानी एसडीएम मौजूद थे. ये वार्ता सफल रही.

 सात दिन में 11 सूत्री मांगों पूरा करने का दिया भरोसा

 इस बैठक के बाद प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिलाया कि 2022-23 का बकाया फसल बीमा क्लेम सात दिन के अंदर उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा. इसके लिए बीमा कंपनी को सख्त हिदायत दी जाएगी. साथ ही रबी फसल के लिए सिंगल फेज बिजली बनी रुकावट के उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा जंगली सूअर और नीलगाय के बेकाबू आतंक से राहत के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्ताव लेकर विशेष कमेटी गठित की जाएगी और मामले का जल्द निस्तारण किया जाएगा.  कृषि अनुदान राशि से जुड़ी मांगों सहित बाकी सभी मांगों पर भी सात दिन में कार्रवाई पूरी करने का वादा किया गया है.

मांगे सुनता हुआ अधिकारी

मांगे सुनता हुआ अधिकारी
Photo Credit: NDTV

 सात दिन के अंदर वादा पूरा नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

प्रशासन से यह भरोसा मिलने के बाद किसान देर रात अपने ट्रैक्टर लेकर अपने गांवों को लौट गए. किसान नेताओं ने यह भी साफ कहा कि अगर सात दिन के अंदर वादा पूरा नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. दूसरी ओर, प्रशासन ने राहत की सांस ली कि ट्रैक्टर रैली कलेक्ट्रेट तक नहीं पहुंची और मामला शांति से सुलझ गया.

यह भी पढ़ें: Success story: 'IAS मतलब जिले का बॉस', बचपन में सुनी ये बात, और 22 साल में सुलोचना मीणा ने पहली बार में UPSC किया क्रैक


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close