फतेहपुर शेखावाटी में स्लीपर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. 28 यात्री घायल हो गए. इनमें 7 की हालत गंभीर है. हादसा जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात 10:40 बजे फतेहपुर के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर की ओर से जयपुर जा रही थी. ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की ओर जा रहा था. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया. कई यात्री सीटों में ही फंस गए.
चीख-पुकार मच गई
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की कई टीमें इलाज में जुटी है.
बस ड्राइवर समेत 3 की मौत
हादसे में बस यात्री मयंक और ड्राइवर कमलेश की मौत हो गई. एक मृतक की पहचान नहीं हुई है. अनंत, तुषार पुत्र अर्जुन, राजेश पुत्र ओमप्रकाश, प्रवीण पुत्र बाबू भाई, रंजना पत्नी सुरेश भाई, मुक्ता बेन पुत्री शैतान सिंह, आशीष पुत्र रामलाल, निलेश पुत्र अमित समेत 15 घायलों को सीकर रेफर किया गया है.

सभी लोग हुए घायल
इनमें सुहानी पुत्री अमित, कर्मल बेन, जमवंत पुत्र उदाराम, सुदा बेन पुत्री उत्तम, अर्जुन पुत्र उकल भाई, अमित पुत्र रमन लाल, शीला बेन पत्नी महेश भाई भी शामिल हैं. 13 घायल फतेहपुर अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें महेश भाई पत्नी शैतान सिंह, गंगा बेन पत्नी गोविंद भाई, कंचन, साकेत पाल, लादू पुत्र विष्णु, रमीला, रंजीत, अर्जुन, संगीता, परितेश, अतुल, इंदू बेन पत्नी जीवन भाई और एक अन्य है.
अचानक जोर का झटका लगा
बस में सवार शीला बेन दो नंबर सीट पर थीं. उनकी नाक में फ्रैक्चर हुआ है. शीला बेन ने बताया- हम खाटूश्यामजी जा रहे थे. ज्यादातर सवारी सो चुकी थी. मैं अपने बेटे के साथ थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के तापमान का 'डबल मिजाज', दिन में धूप, रात में ठिठुरन, IMD का अलर्ट अगले 48 घंटों में और गिरेगा पारा