विज्ञापन

पुजारी ही निकला भगवान के घर का चोर! जयपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से 2 किलो चांदी की मूर्तियां और छत्र चोरी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मंदिर के अस्थाई पुजारी अंकित ने की. CCTV फुटेज में वही चोरी करते हुए दिखा.

पुजारी ही निकला भगवान के घर का चोर! जयपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से 2 किलो चांदी की मूर्तियां और छत्र चोरी
जयपुर: भगवान के घर में सेंध, चोर कोई और नहीं अस्थाई पुजारी निकला; 2 किलो चांदी की नागराज मूर्तियां पार

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Birla Mandir Jaipur) में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पुलिस को भी हैरान कर दिया है, क्योंकि चोर कोई और नहीं, बल्कि उसी मंदिर का अस्थाई पुजारी अंकित (Priest Ankit) निकला. चोर ने मंदिर से लगभग 2 किलो वजन की चांदी की नागराज मूर्तियां और छत्र चुरा लिए.

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

मंदिर में चोरी की जानकारी सुबह तब मिली जब रोजाना की तरह श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर के भीतर से भगवान की मूर्तियां और छत्र गायब हैं, जिसके बाद तुरंत अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज मिले. इन फ़ुटेज की जांच में एक व्यक्ति चोरी करता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान मंदिर के अस्थाई पुजारी अंकित के रूप में हुई.

स्थाई पुजारी की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंदिर के स्थाई पुजारी कुछ दिनों के लिए अपने गांव गए हुए थे. इसी कारण मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ के लिए अंकित को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया था. जांच में सामने आया है कि मंदिर में रखे चांदी के छत्र और दानपात्र को देखकर अंकित की नीयत बिगड़ गई. जिस मंदिर में वह पूजा करता था, उसी में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद आरोपी कैब लेकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस का दावा, जल्द गिरफ्तार होगा अंकित

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुजारी अंकित का एड्रेस और ठिकाना पुलिस को मिल गया है, लेकिन वह अपने ठिकाने से फरार है. अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपी पुजारी अंकित को गिरफ्तार कर चोरी की गई चांदी की मूर्तियों को बरामद करने का दावा किया है.

श्रद्धालुओं में भारी रोष, आस्था को पहुंची ठेस

चोरी की इस वारदात से स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है. यह मंदिर अशोक नगर इलाके में कई साल पुराना है और लोगों की इसके प्रति विशेष आस्था है. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे रोजाना पूजा के लिए आते हैं, लेकिन आज मूर्तियां और छत्र गायब थे. कई श्रद्धालु आज अच्छे से पूजा नहीं कर पाए. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी हुई भगवान की मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है.

ये भी पढ़ें:- 'मुझे पीयूष गोयल ने प्रवासी बना दिया', गुलाब चंद कटारिया बोले- भगवान करे मेरे अंतिम दिन राजस्थान में गुजरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close