विज्ञापन

"अभी हम 500-600 लोग ही हैं, सुबह 10 हजार हो जाएंगे, सभी को गिरफ्तार करो", रविंद्र भाटी की पुलिस से नोकझोंक

MLA Ravindra Bhati: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. जिसमें वह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि अभी हम 500 -600 लोग ही है. सुबह 10 हजार हो जाएंगे. आप सभी को गिरफ्तार करो.

"अभी हम 500-600 लोग ही हैं, सुबह 10 हजार हो जाएंगे, सभी को गिरफ्तार करो", रविंद्र भाटी की पुलिस से नोकझोंक

Barmer News: बाड़मेर जिले के बईया गांव में निजी कंपनियों की ओर से ओरण की जमीन पर कार्य प्रारंभ करने के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है. बुधवार, 6 नवंबर को पुलिस ने ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह सिंह भाटी ने पुलिस प्रशासन का विरोध जताया और तीखे तेवर भी दिखाए. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया. वीडियो में वह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें वह पुलिसकर्मी से कह रहे हैं कि अभी हम 500 -600 लोग ही है. सुबह 10 हजार हो जाएंगे. आप सभी को गिरफ्तार करो.

यहां जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यहां के ग्रामीण ओरण भूमि पर कुछ कंपनियों के काम शुरू करने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना है कि इस भूमि को क्षेत्र के पूर्वजों ने प्राणों का बलिदान देकर संरक्षित किया था और कंपनियां इस रेगिस्तान से दुर्लभ प्रजाति के पेड़ काट रही हैं. जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. इसी मामले पर रविंद्र सिंह भाटी ने भी कड़ा विरोध जताया और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की निंदा भी की.

भाटी ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का जताया विरोध

उन्होंने कहा, “वर्षों से जिन मंदिरों, ओरण में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के वृक्षों की हमारे पूर्वजों ने रक्षा की और अपने प्राणों का बलिदान दिया. आज बईया गांव में मंदिर व पवित्र ओरण पर कंपनियों द्वारा जबरन कार्य प्रारंभ किया गया और वृक्षों की कटाई प्रारंभ कर दी. इस अन्याय के विरोध में आवाज उठाने पर ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा अनैतिक तरीके से मारपीट करना और उनको गिरफ्तार करना अत्यंत निंदनीय है.”

यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, मंत्री-विधायकों समेत 34 बड़े नेताओं की उतारी फौज 


Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close