विज्ञापन

बाड़मेर SP को सेना ने किया सम्मानित, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के साथ मिलकर किया था काम

बॉर्डर के इलाकों में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष में 10 IAS और 29 IPS अधिकारियों को यह सम्मान दिया जा रहा है इनमें बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को भी यह सम्मान दिया गया है.

बाड़मेर SP को सेना ने किया सम्मानित, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के साथ मिलकर किया था काम
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा

Rajasthan News: भारतीय सेना प्रमुख द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस वीरता दिखाने वाले कई सैन्य अधिकारियों सैनिकों को सेनाध्यक्ष प्रशंसा सम्मान से नवाजा गया है इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तनावपूर्ण माहौल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सेना के साथ सामंजस्य स्थापित कर खासकर बॉर्डर के इलाकों में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष में 10 IAS और 29 IPS अधिकारियों को यह सम्मान दिया जा रहा है इनमें बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को भी यह सम्मान दिया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहद ही तनाव और चुनौती पूर्ण माहौल

इस सम्मान को लेकर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहां की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहद ही तनाव और चुनौती पूर्ण माहौल था. ऑपरेशन के दौरान आमजन में किसी प्रकार का भय न फैले कोई अफवाह नहीं फैले और कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सेना सुरक्षा एजेंसियों से सामंजस्य बिठाकर काम किया. इसी का नतीजा है कि इतने तनाव के बावजूद बाड़मेर माहौल भयमुक्त रहा और आमजन का इसमें बेहतरीन सहयोग रहा इसी को लेकर यह सम्मान मिला है. इसके लिए मैं सेना का भी धन्यवाद व्यक्त करता हूं. 

किसको मिलता हैं यह सम्मान

आपको बता दें की सेनाध्यक्ष द्वारा यह सम्मान वीरता अदम्य साहस दिखाने वाले सैनिकों को साथ ही उन आम नागरिक और अन्य सेवाओं के अधिकारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने युद्ध और विकट परिस्थितियों में सेना के साथ मिलकर देश सेवा के लिए बेहतरीन कार्य किए हो के सम्मान में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार को दिए ये निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close