
Rajasthan News: राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र में स्कूल की दीवार से गिरने से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांकाना में शनिवार को छुट्टी के समय दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गेट के पास का पिलर गिरने से दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
स्कूल अध्यापक ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन से उन्हें चौहटन जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने विमला (11) पुत्री महावीर, कक्षा 4 की बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर घायल मीनाक्षी (9) पुत्री घमण्डाराम, कक्षा 3 का उपचार चल रहा है.
जर्जर भवन और शिक्षा विभाग की लापरवाही
यह हादसा तब हुआ जब छुट्टी के समय बच्चियां स्कूल गेट पर खेल रही थीं. इसी दौरान पिलर गिर गया और दोनों बच्चियां इसकी चपेट में आ गईं. इस घटना ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है. जिले में कई स्कूलों के भवन जर्जर स्थिति में हैं, जो हर दिन मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं.
प्रशासन ने जांच का दिया आश्वासन
बाड़मेर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगांव के अनुसार, छुट्टी के बाद बच्चे गेट पर झूला झूल रहे थे, जिसके कारण पिलर गिरा. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन इस घटना ने सवाल उठाए हैं कि क्या शिक्षा विभाग इन जर्जर स्कूल भवनों के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर ऐसे हादसे मासूम बच्चों की जान लेते रहेंगे.
स्कूलों में सुरक्षा करें इंतजाम
इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा विभाग को स्कूल भवनों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए. बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस गंभीर समस्या के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. बाड़मेर जिले में यह हादसा केवल एक उदाहरण है, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर आई बड़ी खबर सामने