विज्ञापन

Rajasthan Politics: अनीता चौधरी हत्याकांड के खिलाफ आज जोधपुर में बड़ा प्रदर्शन, बाजार बंद, हनुमान बेनीवाल भी हो सकते हैं शामिल

Jodhpur Protest: जोधपुर के चर्चित अनीता चौधरी मर्डर केस में आज बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. इस हत्याकांड का खुलासा हुए करीब 3 हफ्ते होने वाले हैं. लेकिन अभी तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है.

Rajasthan Politics: अनीता चौधरी हत्याकांड के खिलाफ आज जोधपुर में बड़ा प्रदर्शन, बाजार बंद, हनुमान बेनीवाल भी हो सकते हैं शामिल
आज जोधपुर आ सकते हैं हनुमान बेनीवाल.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में आज बड़ा धरना प्रदर्शन (Jodhpur Protest) होने वाला है, जिसमें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) भी शामिल हो सकते हैं. 14 नवंबर की रात उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए जोधपुर आने के संकेत दिए थे. इस पोस्ट में अनीता चौधरी हत्याकांड का जिक्र था. बेनीवाल ने लिखा था कि अगर पुलिस बलपूर्वक तेजा मंदिर परिसर में घुसकर दिवंगत के परिजनों को धरने से उठाने की कोशिश करेगी तो इसका मूंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने RLP के सदस्यों को मौके पर जाने के लिए भी कहा था. इसी के चलते आज सर्व समाज ने विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

आज 4 घंटे तक बंद रहेंगे बाजार

समाज की चेतावनी के अनुसार, अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर आज सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के बाजार बंद रहेंगे. साथ ही, वीर तेजा मंदिर में सर्व समाज के लोग मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस धरने में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो के आने की संभावना है. हालांकि हनुमान बेनीवाल के यहां आने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. उनके जोधपुर दौरे को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई नहीं बोल रहा है. बहरहाल, धरने के चलते पुलिस भी अलर्ट हो गई है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं.

मृतका के परिजन तेजाजी मंदिर परिसर में न्याय की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका दो टूक कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

6 टुकड़ों में मिला था अनीता का शव

करीब 3 हफ्ते पहले जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी का शव 6 टुकड़ों में जमीन में गड़ा हुआ मिला था. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. अनीता की हत्या के बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई भाग गया था, जिसे जोधपुर पुलिस ने भिंडी बाजार से गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने भी साथ दिया था. जोधपुर डीसीपी राज ऋषि ने बताया कि 27 अक्टूबर को अनीता खुद ही गुलामुद्दीन से मिलने गई थी. दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. हाल ही में आरोपी ने एक घर खरीदा था और इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग में भी भारी रकम हार गया था. इस वजह से उसे पैसों की जरूरत थी. अनीता को किसी चीज में मिलाकर बेहोशी की दवा खिलाई गई थी. लेकिन, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसकी मौत ओवरडोज से हुई या बेहोशी के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया. फिर शव के टुकड़े करके मिट्टी में गाड़ दिया गया.

गुलामुद्दीन को भाई मानती थी अनीता

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को अनीता अपना मुंहबोला भाई मानती थी. अनीता की ब्यूटीशियन की दुकान थी. वहीं, उसी के ठीक सामने गुलामुद्दीन की रफ्फू की दुकान थी. आसपास के लोगों का कहना है कि जब कभी किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत रहती थी, तो अनीता हमेशा उसकी मदद के लिए आगे आती थी. 

4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

अनीता के पति ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिनमें तीन नामजद और एक अज्ञात है. बताया जाता है कि अनीता हमेशा बेशकीमती गहने पहना करती थी. पति ने कहा कि जो कपड़े पहनकर अनीता निकली थी, घटना के वक्त उसने उससे अलग कपड़े पहने थे.

अनीता के पति का ऑडियो वायरल

मृतका के पति मनमोहन का एक कथित ऑडियो भी सामने आया है. इसमें उसे एक अन्य महिला सुनीता से बात करते सुना जा सकता है. ऑडियो में सुनीता खुद की हत्या की आशंका जता रही है. गौर करने वाली बात यह है कि सुनीता अनीता की दुकान में काम करती थी. ऑडियो में सुनीता किसी तैयब अंसारी का नाम ले रही है. वह कहती है कि वह तैयब अंसारी को फोन करके उसे धमकाएगी. इसके अलावा, उससे यह भी पूछेगी कि अनीता कहां है?
 इसे देखते हुए अब यह मामला पूरा पेचीदा हो चुका है.

ये भी पढ़ें:- काशी-विश्वनाथ, अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा पुष्कर, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close