Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) शुक्रवार शाम ब्रह्मा जी की नगरी में तीर्थराज पुष्कर सरोवर पर महा आरती में शामिल हुईं. वहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया और फिर पुष्करवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. डिप्टी सीएम ने कहा, 'केंद्र और राजस्थान सरकार मिलकर काशी-विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर पुष्कर को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेगी.
'परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजा जाएगा'
दिया कुमारी ने कहा, 'पुष्कर सिर्फ राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है. इसे एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही है. विकास कार्यों में आधुनिक सुविधाओं का समावेश करते हुए यहां की परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजा जाएगा. राजस्थान सरकार ने पुष्कर के विकास के लिए एक प्लान तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार के सहयोग से इम्प्लिमेंट किया जाएगा. हमारा लक्ष्य न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना है, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना भी है.'
पुष्कर मेला 2024 — लोक कला, परंपराओं और आस्था का संगम।#pushkarfair pic.twitter.com/Aux4odSiFU
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 15, 2024
पुष्कर मेले में आए श्रद्धालुओं ने तोड़ा 2019 का रिकॉर्ड
कार्तिक पूर्णिमा के साथ ऐतिहासिक पुष्कर मेला 2024 का वो आखिरी दिन था. एक बयान के अनुसार, डिप्टी सीएम ने कहा, 'पुष्कर मेला इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या के साथ ऐतिहासिक साबित हुआ. सात दिनों तक चले इस मेले में छह लाख से अधिक घरेलू श्रद्धालु और 20,000 विदेशी पर्यटक शामिल हुए. 2019 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग पुष्कर आए. यह न केवल पुष्कर के महत्व को दर्शाता है, बल्कि हमारी पर्यटन नीतियों की सफलता का भी प्रमाण है.'
ये भी पढ़ें:- कोटा में पैदा हुई खतरनाक स्थिति, फीस कम करने के बाद भी कोचिंग में 35 प्रतिशत गिरी स्टूडेंट की तादाद