विज्ञापन

Rajasthan: ब्यावर में हादसा, बड़ी बहन डूबी तो छोटी करने लगी मदद; दोनों की दर्दनाक मौत

Beawar News: दोनों बहनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों ही दम तोड़ चुकी थीं.

Rajasthan: ब्यावर में हादसा, बड़ी बहन डूबी तो छोटी करने लगी मदद; दोनों की दर्दनाक मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Two Sisters died due to drowning in Beawar: ब्यावर के बड़ी का चौड़ा गांव (टॉडगढ़ उपखंड) में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. गांव की 2 लड़कियां नेहा (17) और प्रमिला (15) की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बहनें सुबह घर के पास बकरियां चराने गई थीं और बकरियों को पानी पिलाने के लिए एनीकट पर पहुंचीं. इसी दौरान नेहा का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगी. बड़ी बहन को डूबते देख छोटी बहन प्रमिला ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी में उतर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीण दौड़ें, लेकिन देर हो गई

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला, मगर तब तक देर हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. नेहा कक्षा 11वीं और प्रमिला कक्षा 9वीं की छात्रा थीं. दोनों लड़कियों की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का हर घर गमगीन माहौल में डूबा हुआ है.

प्रशासन ने की अपील

इस घटना ने एक बार फिर पानी से भरे नालों, तालाबों और एनीकट पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. टॉडगढ़ पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद ग्रामीणों से अपील की है कि वे बच्चों को पानी से भरे स्थानों से दूर रखें और सतर्कता बरतें.

प्रशासन का कहना है कि बरसात के मौसम में ऐसे हादसे अक्सर घटित हो जाते हैं, इसलिए जागरूकता और सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है.

यह भी पढ़ेंः चलती बस में मौत की नींद सो गया ड्राइवर, जानें कैसे बची सवारियों की जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close