विज्ञापन

Rajasthan: ड्यूटी पर लौट रहे सेना का जवान शहीद, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Rajasthan News: ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक बहादुर जवान की जान चली गई.

Rajasthan: ड्यूटी पर लौट रहे सेना का जवान शहीद, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
indian Army soldier Pannalal martyred

Beawar News: राजस्थान के ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक बहादुर जवान की जान चली गई. यह घटना सांकेत नगर थाना क्षेत्र के सनवा गांव के पास तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जवान को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पास के ही राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

शहीद की पहचान और अंतिम विदाई

शव की पहचान गले में मिले पहचान पत्र के आधार पर ओजियाना निवासी पन्नासिंह के रूप में हुई. पन्नासिंह भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में पैरा कमांडो के पद पर तैनात थे. आई कार्ड की मदद से पुलिस ने परिवार को हादसे की सूचना परिवार और रेजिमेंट को दी. जिसपर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया.

पन्नासिंह अमर रहें" 

इस दौरान नसीराबाद छावनी से सैनिकों की एक टुकड़ी ने सैनिक के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक सेना के ट्रक में रखकर ओजियाना गांव पहुंचाया. शहीद पन्ना सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही, ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों की भारी भीड़ ने अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और "पन्ना सिंह अमर रहे" के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी.

गांव में छाई शोक की लहर 

गांव में जैसे ही शहीद की पार्थिव देह पहुंची, शोक की लहर छा गई. ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी. बाद में ओजियाना स्थित मुक्तिधाम में सैन्य टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी देकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.

ड्यूटी पर निकलने के दौरान हुआ हादसा 

बताया गया कि पन्नासिंह हाल ही में छुट्टियों में घर आए थे और रविवार को ड्यूटी पर लौटने के लिए निकले थे. मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था. उनके असामयिक निधन से गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

यह भी पढ़ें: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मारा छापा, फर्जी डिग्री से जुड़ा है मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close