विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के 4 निर्दलीय विधायक सहित 3 दर्जन नेता भाजपा में शामिल, खत्म हुई 'मिशन-25' की बड़ी बाधा

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को प्रदेश के चार निर्दलीय विधायक सहित तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. इसमें कुछ ऐसे नाम ऐसे भी हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के 4 निर्दलीय विधायक सहित 3 दर्जन नेता भाजपा में शामिल, खत्म हुई 'मिशन-25' की बड़ी बाधा
भाजपा में शामिल होने के लिए मंच पर बैठे निर्दलीय विधायक व अन्य.

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले शनिवार को राजस्थान के चार निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया.  जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में इन चारों विधायकों के साथ-साथ एक पूर्व सांसद और दर्जन भर से अधिक नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. आम चुनाव से पहले इन विधायकों और नेताओं का साथ मिलना भाजपा के लिए बड़ी राहत भरी बात है. इन सभी के सहयोग से भाजपा के लिए अब मिशन-25 को पूरा करना आसान होगा. 

इन चार निर्दलीय विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

शनिवार को भाजपा में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (Chandrabhan Singh Akaya), सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी (Jeevaram Chaudhary), हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज (Ganesh Raj) और बयाना विधायक रितु बनावत (Ritu Banawat) शामिल हैं. इनके साथ ही पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा (Gopal Singh Edwa) ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.  इन सभी नेताओं को पार्टी दफ्तर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा का पटका पहनाकर शामिल किया. 

विधानसभा चुनाव हारने वाले कई नेता भी हुए शामिल

इन सब के अलावा बीजेपी से बागी होकर कोटपूतली से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले मुकेश गोयल, बस्सी से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम सिंह रावलोत, विकेश खोलिया, सुखवंत सिंह, विजय मीणा और दानाराम चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- गोपाल सिंह ईडवा ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था. आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. 

आक्या का भाजपा में शामिल होना पार्टी की बड़ी जीत

मालूम हो कि शनिवार को भाजपा में शामिल हुए अधिकांश नेताओं ने विधानसभा चुनाव के समय पार्टी से बगावत कर दी थी. चित्तौड़गढ़ निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का भाजपा ने टिकट दिया था. जिसके बाद वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए थे. उनके साथ-साथ चित्तौड़गढ़ के दर्जनों भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. अब लोकसभा चुनाव से पहले इन सबको पार्टी में शामिल कर लिया गया है. 

रितू ने 8 दिन में भी बदला पाला

ऐसे ही बयाना विधायक रितू बानावत के पति भाजपा के जिलाध्यक्ष थे. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी पत्नी को टिकट मिलेगा. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ी और जीती. 8 दिन पहले ही वो महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुई थी. लेकिन अब वो भी भाजपा में शामिल हो गई है. 

2019 में सीपी जोशी से लड़ने वाले गोपाल सिंह अब भाजपाई

पिछले लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गोपाल सिंह ईडवा भी भाजपा में शामिल हो गए. इन सब नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी. आक्या ने तो बीते दिनों लोकसभा लड़ने के संकेत भी दिए थे. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल की पहल पर वो मान गए. 


चार निर्दलीय विधायकों के अलावा 30 से अधिक नेताओं ने भी शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. देखें सूची

  1. गोपाल सिंह इंडवा, पूर्व सांसद राजसमन्द
  2. सम्पत सिंह धमोरा, प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एवं उपाध्यक्ष भवानी निकेतन शिक्षा समिति
  3. जालमसिंह रावलोत, पूर्व विधायक शिव, प्रत्याशी आरएलपी 2023 पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा
  4. सुखवंत सिंह, विधानसभा प्रत्याशी रामगढ़ अलवर
  5. विजय मीणा, विधानसमा प्रत्याशी राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, अलवर
  6. मुकेश गोयल, पूर्व प्रत्याशी कोटपुतली
  7. जितेन्द्र मीणा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एसटी मोर्चा एवं पूर्व उपाध्यक्ष, एसटी आयोग
  8. विकेश खोलिया, पूर्व उपाध्यक्ष एससी आयोग
  9. ऋषि बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष भरतपुर (निलंबित)
  10. बलवान यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अलवर (निलंबित)
  11. महेन्द्र यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अलवर (निलंबित)
  12. सुरेन्द्र सिंह परिहार, यूथ आईकॉन एवं समाजसेवी, भवानीमंडी
  13. सुनीता देवी जाटव, चैयरमैन नगरपालिका भुसावर (कांग्रेस पार्टी से)
  14. महेन्द्र बैरवा, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर डीएलबी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय बैरवा महासमा
  15. प्रदीप सिंह चारण खिनावडी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जैतारण
  16. बजरंग सिंह रायथलिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य नागौर
  17. संजय बियानी, पूर्व भाजपा कार्यकर्ता
  18. वेद केशवदेव कटारा,  प्रदेश कोषाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
  19. चन्द्रभान शर्मा, समाजसेवी
  20. कौशलेन्द्र खटीक, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भरतपुर
  21. दीपक शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष आरएनसी
  22. अरविन्द इंदौरिया, समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता
  23. दलपत सिंह खांखला, पूर्व अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल रतनगढ़, चूरू (निलंबित)
  24. गिरधारी लाल खीचड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा चूरू (निलंबित)
  25. भंवरलाल सामोता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा चूरू (निलंबित)
  26. रामकिशन माटोरिया, पूर्व महामंत्री शहर मंडल रतनगढ़, चूरू (निलंबित)
  27. मोहनलाल बबेरवाल, पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, शहर मंडल रतनगढ़ (निलंबित)
  28. लालचंद प्रजापत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका रतनगढ़, चूरू (निलंबित)
  29. सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा (निलंबित) एवं प्रदेश महामंत्री महाराजा सूरजमल फाउंडेशन
  30. सुभाष घोघड, पूर्व मंडल अध्यक्ष कोटपुतली (निलंबित) एवं पंचायत समिति सदस्य, प्रधान प्रत्याशी
  31. प्रमोद कुमार सैनी, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद कोटपुतली
  32. पूरणमल सैनी, पूर्व नगरपालिका पार्षद कोटपुतली (निलंबित)
  33. सुभाष चंद्र शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण एवं पूर्व जिला मंत्री जयपुर ग्रामीण, एवं अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन कोटपुतली बहरोड़ (निलंबित) 
  34. छोटू राम मीणा, सचिव कांग्रेस

यह भी पढ़ें - रविंद्र सिंह भाटी को BJP में आने का ऑफर, राजस्थान में जल्द बदल सकते हैं सियासी समीकरण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close