विज्ञापन

बजट से पहले सीएम भजनलाल ने शाम को बुलाई बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस सुबह करेगी रणनीति पर मंथन

मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल ने बीजेपी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है. यह बैठक शाम 7 बजे आयोजित होने वाली है.

बजट से पहले सीएम भजनलाल ने शाम को बुलाई बीजेपी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस सुबह करेगी रणनीति पर मंथन

Rajasthan Budget: राजस्थान में भजनलाल सरकार 19 फरवरी यानी बुधवार को बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. वहीं राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ेंगी. माना जा रहा है कि बजट पेशी के बीच विपक्ष हंगामा कर सकती है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा इसे लेकर पहले से तैयारी में जुट गए हैं. शायद यही वजह है कि बजट से ठीक एक दिन पहले शाम को उन्होंने बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल ने बीजेपी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है. यह बैठक शाम 7 बजे आयोजित होने वाली है. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम भजनलाल विधायकों से बजट को लेकर ही चर्चा करेंगे. जबकि सदन में अगर विपक्ष हंगामा करती है तो इस पर उनकी क्या रणनीति होगी.

कांग्रेस सुबह 10 बजे करेगी मीटिंग

वैसे तो सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हंगामा नहीं करने का वादा किया है. उन्होंने कहा था कि हमारी मंशा सदन में सकारात्मक माहौल बनाने और जनता के हित में सुचारू रूप से बजट पेश करने की है. लेकिन बजट से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 19 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधानसभा की साइड लॉबी में होगी. जिसमें वह सदन में विपक्ष की आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. 

माना जा रहा है कि अगर स्पीकर ने सदन में फ़ोन टैपिंग के मामले पर सरकार की ओर से जवाब की व्यवस्था नहीं दी तो कांग्रेस कल 11 बजे पेश होने वाले बजट में हंगामा कर सकती है.

19 फरवरी को राजस्थान विधानसभा 2025 का बजट पेश किया जाएगा. यह बजट राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी. जिसकी सभी तैयारियों को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार दोपहर अंतिम रूप दे दिया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: सरकार का बड़ा ऐलान, राजस्थान के सभी 305 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव; इस महीने होंगे इलेक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close