
Rajasthan ERCP Project: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में ईआरसीपी परियोजना (रामजल सेतु लिंक परियोजना) के कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से वन भूमि प्रत्यावर्तन के तहत बारां एवं अलवर जिलों में 1102.72 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है.
भूमि आवंटन के 4 प्रस्ताव पास
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी के अंतर्गत निर्माणाधीन रामगढ़ एवं महलपुर बैराज तथा नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के अन्तर्गत बैराज निर्माण के कार्य से प्रभावित वन भूमि के प्रत्यावर्तन के लिए वन विभाग को भूमि आंवटन के चार प्रस्तावों को अप्रुव किया है.
वन विभाग को नि:शुल्क आवंटित की जा रही जमीन
इस निर्णय के अनुसार बारां जिले की किशनगंज तहसील में 427.59 हैक्टेयर, छबड़ा तहसील में 284.09 हैक्टेयर, छीपाबड़ौद तहसील में 362.95 हैक्टेयर और अलवर जिले में आरक्षित भूमि कोष से 28.08 हैक्टेयर गैर-वन भूमि वन विभाग को निःशुल्क आवंटित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का एक ऐसा गांव... जहां लोग हैं मजबूर, 8 महीने पहाड़ी पर तो 4 महीने तलहटी में काटनी पड़ती है रात
राजस्थान में गुर्जर समाज 8 जून को करेगी महापंचायत, विजय बैंसला ने समाज से की एकजुट होने की अपील