Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में सियासत चरम पर है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान के धौलपुर में प्रवेश करेगी. उधर सीएम भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के जिलों के दौरे पर हैं और आज लालसोट आएंगे. राहुल गांधी के स्वागत के लिए धौलपुर पहुंचे पूर्व मख्यमंत्री ने एक बार ईआरसीपी मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है.
उन्होंने कहा, डीपीआर में जो 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का जो प्रावधान है, उसका क्या हुआ, बीजेपी वाले धोखा देकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे है, ये घबराए हुए है कि कहीं धोखा देकर हमारी हालत खराब नहीं हो जाए. इसलिए ईआरसीपी को नया नाम देकर लाए है, इनके ये जुमले है
वहीं, किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि देश में हिंसा का माहौल है. किसान अन्नदाता है, लेकिन सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. पंजाब हरियाणा में किसानों के ऊपर सरकार गोली चला रही है. पुलिस फायरिंग में 7 किसान मारे गए है. खुद प्रधानमंत्री ने काले कानून को वापस लेने की बात कही थी, इसके बाद भी कानून को वापस नहीं लिया जा रहा है.
गौरतलब है कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश कर रही है, जिसको लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं का धौलपुर जाने का सिलसिला शुरू हुआ है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से रवाना होकर दौसा होते हुए सिकंदरा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय की चुस्की ली और चाय पर बैठकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान ममता भूपेश, प्रकाश मुड़िया खेड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.