विज्ञापन

राजस्थान: महिला के पैर काट चांदी का कड़ा लूटने वाला थाने से फरार, टॉयलेट के बहाने पुलिस को दिया चकमा

पुलिस थाने में शौचालय के बहाने रात के अंधेरा का फायदा उठाकर फरार होने वाला आरोपी गंगापुर का निवासी है. उसे एक महिला के पैर को काटकर चांदी के कड़े निकालकर ले जाने के मामले में पुलिस थाने लेकर आई थी.

राजस्थान: महिला के पैर काट चांदी का कड़ा लूटने वाला थाने से फरार, टॉयलेट के बहाने पुलिस को दिया चकमा
टॉयलेट के बहाने पुलिस को चकमा देकर थाने से हुआ फरार

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है. सवाई माधोपुर में दो माह पहले एक महिला के पैर काटकर चांदी के खड़ुआ (कड़ा) निकाल ले जाने की सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपी रामवतार उर्फ काडू रविवार देर रात सेवर थाने से फरार हो गया. आरोपी ने शौच जाने का बहाना बनाया और मौके का फायदा उठा पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

रात में देरी होने पर थाने की बैरक में रखा

जानकारी के अनुसार, घटना भरतपुर जिले के सेवर थाना की है. सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर निवासी रामवतार बैरवा (32) को प्रतापनगर थाना पुलिस रिकवरी और कागजी कार्रवाई के लिए लाई थी. रात में देरी होने पर उसे सेवर थाने की सुरक्षित बैरक में रखा. शौचालय के बहाने वहां से फरार हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

अंधेरे फायदा उठाकर फरार हुआ आरोपी

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार रात 1.50 बजे आरोपी रामवतार बैरवा ने टॉयलेट की इच्छा जताई. बैरक के शौचालय में पानी नहीं होने से संतरी उसे थाना परिसर के दूसरे शौचालय की तरफ ले गया. इस बीच आरोपी ने गार्ड की एक सेकंड की लापरवाही का फायदा उठाया और पीछे वाले गेट से अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया.

महिला के पैर काटकर निकाल ले गया चांदी का खड़ुआ

पुलिस के मुताबिक, रामवतार उर्फ काडू, सवाई माधोपुर जिले की उस दिल दहलाने वाली वारदात का मुख्य आरोपी है, जिसमें एक महिला के पैर काटकर चांदी के खड़ुआ (कड़ा) निकाल लिए थे. इसी मामले में जयपुर पुलिस उसे भरतपुर लाई थी. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईवे और गांवों में चेकिंग तेज कर दी है. पुलिस ने फरार आरोपी की लोकेशन और संभावित ठिकानों को ट्रेस करने के लिए तकनीकी टीम को लगाया है. आरोपी के खिलाफ सेवर थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को सुसाइड के लिए किया मजबूर, दोनों गिरफ्तार

राजस्थान: रात में सो रही महिला-बच्चे की निर्मम हत्या, बुजुर्ग सास के दोनों पैर काट दामाद ले गया चांदी का कड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close