विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

भरतपुरः बाइक पर सवार हो जा रहे थे जीजा और दो साले, कार की टक्कर से तीनों की मौत

अलवर में कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी के हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई. इस हादसे के कुछ ही देर बाद भरतपुर जिले में एक और हादसा हुआ. जहां तीन युवकों की मौत हो गई.

भरतपुरः बाइक पर सवार हो जा रहे थे जीजा और दो साले, कार की टक्कर से तीनों की मौत
कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बाइक.

Bharatpur News: मंगलवार शाम राजस्थान के भरतपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां बाइक और कार के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो भाई और तीसरा युवक उन दोनों भाइयों का जीजा था. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बरसाना गोवर्धन रोड पर हुआ. जिसमें तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में जीजा और दो सालों की मौत हो गई. 

बताया गया कि बरसाना गोवर्धन रोड पर सीह गांव पर थाने के बॉर्डर पर बाइक और इको कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सबार दो भाई व बहनोई की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. तीनों मृतकों की पहचान भरतपुर निवासी के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरसाना की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक अभिषेक सैनी पुत्र महेश सैनी, अंकुर सैनी पुत्र निरोती सैनी व बहनोई सनी पुत्र स्वर्गीय ब्रजेश सैनी निवासी गणेश कालौनी चामड के पास भरतपुर राजस्थान राधा रानी के दर्शन कर के अपने घर भरतपुर लौट रहे थे.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.



गोवर्धन रोड पर सीह गांव थाने के बॉर्डर पर गोवर्धन की तरफ से तेज रफ्तार ईको कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव स्वास्थ्य केंद्र बरसाना में भिजवाया. जहां डॉक्टरों  ने मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि इको कार चालक कार को छोड़कर भाग गया जबकि बाइक सवार युवकों की बाइक पर नम्बर नहीं डला है. चेस नम्बर के आधार पर उसके मालिक के नाम का पता चला वह किसी राजेश  सैनी भरतपुर के नाम मिला.

जांच करने पर पता चला कि मृतकों की रिश्तेदारी बरसाना में तारा सैनी के यहां है. पहचान के लिए कस्बा निवासी तारा को पुलिस ने बुलाया तो उसने मृतकों की पहचान बताई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पँचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें - गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे मानवेंद्र सिंह जसोल, साथ में आगे बैठी थी पत्नी, चश्मदीद ने बताया हादसे की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close