Bharatpur News: भरतपुर जिले में गौ तस्कर और पुलिस कते बीच मुठभेड़ हुई. नदबई थाना क्षेत्र स्थित गांव रौनीजा में QRT-5 और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं. मुठभेड़ के दौरान 5 गौ तस्कर भागने में सफल हुए, जबकि 1 तस्कर को हथियार समेत पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आधा दर्जन गायों को मुक्त कराकर एक पिकअप गाड़ी को बरामद किया है. पकड़ा गया गौ तस्कर भागते समय दीवार फांदते समय घायल हो गया था.
प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि देर रात नदबई थाना क्षेत्र स्थित गांव रौनीजा के श्मशान घाट के पास गौ तस्करों द्वारा गौवंश को पिकअप में लादा जा रहा है. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक राउंड फायरिंग की. अंधेरे का फायदा उठाकर 5 गौ तस्कर भागने में सफल हुए,
घायल आरोपी जिला हॉस्पिटल में रेफर, जारी है इलाज
जबकि एक गौ तस्कर दीवार फांदते समय घायल हो गया और जंगल में छुप गया. पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर घायल गौ तस्कर को एक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया. घायल तस्कर को नजदीकी नदबई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है.
गौ तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए QRT-5 का गठन किया था. यह टीम जिले में लगातार गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. QRT-5 टीम में प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा सहित साधुराम,अभिषेक ,दामोदर, दीपू पुलिसकर्मी शामिल है.