
Bharatpur Fire News: राजस्थान के भरतपुर में 6 से ज्यादा दुकानों में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित आरबीएम अस्पताल के पास देर रात की है. जिसमें कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों को सूचना दी. राजस्थान के भरतपुर में 6 से ज्यादा दुकानों में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित आरबीएम अस्पताल के पास देर रात की है. जिसमें कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों को सूचना दी.
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. पीड़ितों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि आग ने भयानक रूप इसलिए लिया क्योंकि उनके पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे. वरना समय रहते आग बुझाई जा सकती थी.
एक छोटी सी चिंगारी ने 6 से ज्यादा दुकानों में लगा दी आग
स्थानीय निवासी राजकुमार सैनी ने बताया कि आरबीएम अस्पताल के पास नाश्ते, चाय, जूस की कई दुकानें हैं. रात डेढ़ बजे एक दुकान से छोटी सी चिंगारी निकलती दिखाई दी. उसके बाद चिंगारी ने आग का रूप ले लिया जो भयावह हो गई और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
14 फ्रिज समेत लाखों का सामान जलकर राख
पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि आग इतनी भयानक और तेजी से फैली की किसी को भी अपना सामान निकालने का भी समय नहीं मिला. दुकानों में रखा किराना सामान और 14 फ्रिज जलकर राख हो गए. इसके अलावा करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है, करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.