
Water Crisis in Police line Bharatpur: भरतपुर में पुलिस लाइन में बीते 5 दिन से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इलाकों में नल सूखे पड़े हैं. इसके चलते 150 घरों के परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. पावर लाइन को अंडरग्राउंड डालने के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान पाइपलाइन जगह-जगह टूटने के चलते यह समस्या हो गई. पुलिस लाइन में पानी नहीं आने से कर्मचारियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन किसी भी उच्चाधिकारी की ओर से समस्या का हल करने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
पैसे जमा करवाकर मंगवा रहे टैंकर
हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि पेयजल आपूर्ति के लिए यहां रहने वाले लोग आपस में पैसे जमा करके पानी का टैंकर मंगवा रहे हैं. यहां रहने वाली सीमा ने बताया कि सर्किट हाउस से सारस चौराहा तक अंडरग्राउंड पावर लाइन डालने के लिए रोड को जगह-जगह खोदा जा रहा है. इसी के चलते पुलिस लाइन की पाइप लाइन टूट गई. पाइप लाइन टूटने के कारण पिछले 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते सभी परिवार परेशान है.
पुलिसकर्मियों का जीवन अस्त-व्यस्त
क्षेत्रवासियों का कहना है, "पुलिस लाइन में करीब 150 परिवार रहते है. पानी नहीं आने के चलते सभी लोग परेशान हैं और पुलिसकर्मियों का भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी परिवार मिलकर के अलग-अलग पानी का टैंकर मंगा रहे हैं, जिससे पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. जलदाय विभाग को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ." लोगों ने जलदाय विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है, ताकि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश का कहर, अस्पतालों में पानी भरा, 23 जिलों में जारी अलर्ट