Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्र विश्वविधालय के कुलपति का रास्ता रोककर उनसे बार-बार बोल रहा है. मेरी डिग्री कैंसिल क्यों की मेरा भविष्य क्यों खराब किया. यह वीडियो भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के बाहर का है.
दरअसल, 30 दिसंबर 2024 को एक छात्र ने कुलपति रमेश चंद्र का रास्ता रोक लिया. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने VC का रास्ता रोका, उसकी डिग्री यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रद्द कर दी. इसके बाद छात्र ने अपनी डिग्री रद्द करने का कारण पूछा और यूनिवर्सिटी के VC का रास्ता भी रोक लिया.
राज्यपाल भी थे कार्यक्रम में मौजूद
यह घटना उस समय हुई जब यूनिवर्सिटी में ABVP के प्रांत सम्मेलन का आयोजन हुआ था. वहीं इसमें सबसे बड़ी बात यह कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी मौजूद थे. जिस छात्र ने कुलपति का रास्ता रोका उसका नाम विष्णु खैमरा है और वह ABVP कार्यकर्ता और छात्र नेता भी है.
"मेरी डिग्री क्यों करी, मेरा भविष्य क्यों खराब किया..."
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 30, 2024
मामला भरतपुर के महाराज सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी का है जहां कुलपति रमेश चंद्र का एक छात्र ने रास्ता रोक कर ऐसे अपनी पीड़ा कही. #Rajasthan pic.twitter.com/K52jDmQcVR
छात्र विष्णु ने कुलपति पर आरोप लगाया है कि कुलपति ने बदले की भावना से उनकी डिग्री रद्द की है. इससे मेरा भविष्य खराब हो गया है. इसके साथ ही विष्णु ने कुलपति पर पहले भी भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
छात्र के खिलाफ रची गई साजिश
जानकारी के अनुसार, विष्णु खैमरा 2020 में ग्रेजुएशन परी कर चुके हैं. विष्णु का आरोप है कि कुलपति रमेश चंद्र ने निजी रंजिश के चलते उनकी डिग्री रद्द कर दी है. विष्णु विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और छात्रों के हितों के लिए आंदोलन करते रहे हैं. इसीलिए कुलपति ने उनको टारगेट किया और उनके खिलाफ साजिश करके उनकी डिग्री रद्द कर दी.
विष्णु का कहना है मैंने हमेशा छात्रों के हितों की आवाज उठाई है. फीस वृद्धि और विश्वविद्यालय प्रशासन में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी डिग्री निरस्त कर दी गई है. छात्र ने सरकार से अपील की है कि उनको न्याय दिया जाए और कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- राजस्थानः जिले समाप्त करने के विरोध में उतरे भाजपा के पूर्व सांसद, CM भजनलाल को पत्र लिखकर उठाई ये मांग