
CM Bhajanlal Sharma Shahpura: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि युवा तैयारी करें, रोजगार देने की गारंटी हमारी है. हम आने वाले समय में बंपर बहाली निकलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पीएम मोदी हैं, जो सपना नहीं हकीकत बुनते हैं इसलिए लोग मोदी को चुनते हैं. दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिन के प्रवास पर भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के दौरे पर रहे. शाहपुरा में जनसभा से पहले सहाड़ा रायपुर विधायक लादूलाल पितलिया के आवास पर पहुंच सीएम शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक लादूलाल पितलिया की माता जी का निधन हो गया था.
45 हजार युवाओं को मिली नौकरी, 85 हजार वैकेंसी निकली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर साल हमारी सरकार का हम कामकाज जवाब देंगे. पूरा हिसाब हर साल हम राजस्थान की जनता को देंगे. हमने 45000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति देने का काम 1 साल में किया है. 85000 वैकेंसी निकालने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने किया किसान सम्मेलन के माध्यम से राजस्थान के 70000 किसानों को किसान सम्मान निधि देने का हमारी सरकार ने किया है.

शहीदों को नमन करते सीएम भजनलाल शर्मा.
शहीदों को किया नमन
शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वप्रथम शाहपुरा के त्रिमूर्ति सर्किल पर शहीद केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ व प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात केन्द्रीय बस स्टेण्ड स्थित वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने उम्मेद सागर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का भी अनावरण किया. इसके पश्चात प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में जनसभा को संबोधित किया.

शाहपुरा में सीएम के कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़.
5 साल में 10 लाख लोगों को देंगे रोजगारः सीएम
सीएम ने आगे कहा कि हमने कहा कि हमारा किसान हर क्षेत्र में आगे रहेगा. देश में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव हमारे प्रदेश में है. रोजगार की हमने गारंटी है युवाओं को दी. 5 साल के अंदर चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. 6 लाख प्राइवेट नौकरी देंगे तैयारी करिए पूरे मन लगाकर पड़े आपको रोजगार देने की गारंटी हमारी सरकार की है.
जनसभा में जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, नगरपालिका सभापति रघुनंदन सोनी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा एवं जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहें.
सीएम बोले- हम हर साल देंगे हिसाब
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाहपुरा में अपने भाषण में कांग्रेस पर हमलावर में दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमारे एक साल के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं जबकि उनके 5 साल के कामकाज के बारे में वह छुपी साध लेते हैं. हम उनसे कहना चाहते हैं कि आपने क्या किया ? 5 साल का हिसाब से दे दीजिए. हमने क्या किया है ? हर साल बताने का काम करेंगे.
कन्या विद्यालय का उद्घाटन अटका
राजकीय कन्या महाविद्यालय वह प्रताप सिंह भारत राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन समारोह अटक गए. लोगों में चर्चा है कि उच्च शिक्षा विभाग की अरुचि के चलते काहे का अटका है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Development: PM मोदी ने राजस्थान को दी 46,400 करोड़ की सौगात, जानिए कहां क्या-क्या होगा काम?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.