विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

Bhilwara: शीतला सप्तमी पर खेल रहे थे होली, झारखंड के मदरसा टीचर के आने से इलाके में विवाद; माहौल गरमाया

Rajasthan Police: हालांकि पुलिस अधिकारियो ने देर रात तक दोनों पक्षों में समझाइश करके मामला शांत कराया. 

Bhilwara: शीतला सप्तमी पर खेल रहे थे होली, झारखंड के मदरसा टीचर के आने से इलाके में विवाद; माहौल गरमाया
मामला इस कदर बढ़ा कि सांगानेर चौकी के बाहर लोग जमा हो गए.

Tension in bhilwara: भीलवाड़ा में दो पक्षों की कहासुनी के बाद माहौल गरमा गया. जिले के उपनगर सांगानेर में झारखंड से आए मदरसा टीचर को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद सुभाष नगर और अन्य थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा. मामला इस कदर बढ़ा कि सांगानेर चौकी के बाहर लोग जमा हो गए. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि यह पूरा मामला गलतफहमी का था. हालांकि पुलिस अधिकारियो ने देर रात तक दोनों पक्षों में समझाइश करके मामला शांत कराया. 

लोगों ने पूछा तो बताया- नागौर निवासी, फिर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, सांगानेर में कुछ लोग शीतला सप्तमी पर होली खेल रहे थे. इसी बीच कुछ बाहरी लोग गांव में घूमते दिखे. उनसे पूछताछ की तो कहासुनी हो गई. विवाद तब बढ़ा जब बातचीत के दौरान एक युवक ने पहले अपने आप को नागौर का बताया, लेकिन उसका पहचान पत्र देखा तो पता चला कि वह झारखंड का है. लोगों ने पूछा तो जवाब मिला कि व्यक्ति झारखंड के किसी मदरसे का टीचर है. इस दौरान दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग जमा हो गए.

फिलहाल मामला पूरी तरह शांत

देर रात सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई ने समझाइश कर मामला शांत कराया. डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि सारा मामला केवल गलतफहमी का है. कुछ लोगों ने सांगानेर में बाहरी लोगों को देखा. जानकारी गलत बताए जाने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और माहौल गरमा गया. फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है. 

यह भी पढ़ेंः एसओजी ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता को क‍िया ग‍िरफ्तार, एक द‍िन पहले हुई थी पूछताछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close