Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के मुख्य व्यापारिक केंद्र आजाद चौक में सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. हाथ ठेलों द्वारा किए गए बेतहाशा अतिक्रमण से नाराज व्यापारियों ने न केवल अपनी दुकानें बंद रखीं, बल्कि विरोध जताने के लिए बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. व्यापारियों की इस हड़ताल से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और खरीदारी करने आए आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अतिक्रमण से बेहाल हुआ भीलवाड़ा
भीलवाड़ा का आजाद चौक शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यहां हाथ ठेला संचालकों ने सड़कों पर अवैध कब्जा कर रखा है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं मिल रहा. अतिक्रमण के कारण बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे मूल दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह ठप होने की कगार पर पहुंच गया है.
सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ
प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार सुबह बाजार बंद करने का फैसला लिया. व्यापारी एकजुट होकर सड़क पर धरने पर बैठ गए. विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की नींद उड़ाने के लिए अब उन्हें भक्ति और शक्ति का सहारा लेना पड़ रहा है.

"सड़क बेच रहे हैं दुकानदार", अध्यक्ष का बड़ा खुलासा
Photo Credit: NDTV Reporter
अपनों पर ही लगा 'सड़क बेचने' का गंभीर आरोप
आजाद चौक व्यापार संगठन के अध्यक्ष सतीश जेठानी ने इस दौरान कुछ स्थानीय दुकानदारों पर भी निशाना साधा. जेठानी ने आरोप लगाया कि बाजार के ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर की सरकारी जमीन और सड़क को हाथ ठेला वालों को किराए पर दे रहे हैं. निजी स्वार्थ के लिए सड़क को किराए पर देने की इस प्रवृत्ति ने अतिक्रमण की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है.
प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल
व्यापारियों में इस बात को लेकर भी रोष है कि नगर परिषद और जिला प्रशासन पूरे भीलवाड़ा शहर में तो अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है, लेकिन आजाद चौक की अनदेखी की जा रही है. व्यापारियों ने मांग की है कि आजाद चौक में भी तुरंत अतिक्रमण निरोधी दस्ता भेजा जाए और सड़क को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में संक्रांति पर छिड़ेगी 'जंग', मोदी-पुतिन-ट्रंप वाली पतंगों से पटेगा आसमान | पतंग मोहल्ले से EXCLUSIVE
LIVE TV