विज्ञापन
Story ProgressBack

दिसम्बर महीने में 16 दिन नहीं चलेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, जानिए पूरी डिटेल

नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, नीचे पढ़कर जानिए पूरा डिटेल..

Read Time: 2 min
दिसम्बर महीने में 16 दिन नहीं चलेगी भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, जानिए पूरी डिटेल
प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यह जानकारी दी.

आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियां 

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा  के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

निरस्त होने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.12.2023 से  27.12.2023 तक (16 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2023 से 28.12.2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यात्री अपने सुविधानुसार ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close