
राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर जिले में भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 278595 मतदाता थे, जिन्होंने आरएलटीपी के प्रत्याशी पुखराज को 68386 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार भंवरलाल बलाई को 63424 वोट हासिल हो सके थे, और वह 4962 वोटों से हार गए थे.
इसी तरह वर्ष 2013 में भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कमासा को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 88521 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश को 52711 वोट मिल सके थे, और वह 35810 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी कमासा ने कुल 48311 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार हीरा देवी दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 43810 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 4501 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.