)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए बांसवाड़ा और डूंगरपुर कांग्रेस कमेटी ने सिंगल पैनल में पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) का नाम प्रस्तावित किया था. लेकिन अब उन्होंने ही पाला बदलने का मानस बना लेने से कांग्रेस कमेटी के सामने उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अब कांग्रेस को नए सिरे से लोकसभा चुनाव के लिए कश्मकश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मालविया को पाला बदलने का जवाब देने के लिए भारत आदिवासी पार्टी से भी गठबंधन पर विचार किया जा रहा है.
दोनों जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रस्तावित किया था मालविया का नाम
चुनावी अखाड़े में भाजपा को पटकनी देने के लिए बांसवाड़ा और डूंगरपुर कांग्रेस कमेटी ने सिंगल पैनल में पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया का नाम भेजा था. हालाकि मालविया ने कांग्रेस कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था. बावजूद इसके प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी मालवीया का नाम लोकसभा चुनाव के लिए आलाकमान को भेजा था. आलाकमान द्वारा लगभग मालवीया का नाम तय कर लिया था इसी बीच मालवीया ने बागी तेवर दिखाए तो कांग्रेस के सामने अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि दोनों जिलों में मालविया के कद के बराबर कोई और नेता नहीं है, लेकिन अब कांग्रेस को नए सिरे से विचार करना पड़ रहा है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वागड़ के नेताओं से चर्चा शुरू कर दी है.
अब बाप से गठबंधन पर विचार
महेंद्रजीत सिंह मालवीया द्वारा भाजपा का दामन थामने की बात सामने आने के बाद अब कांग्रेस द्वारा धुर विरोधी भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई कवायद शुरू नहीं हुई है, लेकिन मालवीया के पाला बदलने का जवाब देने के लिए बाप और कांग्रेस में गठबंधन होने से इनकार नहीं किया जा सकता.