विज्ञापन

'जैसे बीजेपी में आए थे, वैसे कांग्रेस में जा रहे' महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर बोले मंत्री झाबर सिंह खर्रा

मंत्री खर्रा ने कहा कि जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया तो जनता व मतदाताओं की मर्जी है. अब वह इसका दोष यदि भारतीय जनता पार्टी पर डालना चाह रहें हैं तो वह उनकी मर्जी है.

'जैसे बीजेपी में आए थे, वैसे कांग्रेस में जा रहे' महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर बोले मंत्री झाबर सिंह खर्रा
मंत्री झाबर सिंह खर्रा-महेंद्रजीत सिंह मालवीय

Rajasthan News: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को सीकर के श्रीमाधोपुर दौरे पर रहे. तीन दिवसीय योग्यजन शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विशेष योग्यजन को आत्मनिर्भर बनाना है. ऐसे शिविरों से जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनकाआत्मविश्वास भी बढ़ता है. समापन कार्यक्रम के दौरान लोगों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र समेत विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए. 

'जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया'

यूडीएच मंत्री खर्रा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि देखिए जब वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आया था, तब भी उन्होंने यही कहा था कि मेरा वहां दम घुट रहा है, मान सम्मान नहीं हो रहा है और भाजपा में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनको पूरा सम्मान दिया.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया वह तो जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया तो जनता व मतदाताओं की मर्जी है, वें किसको स्वीकार करते हैं. अब वह इसका दोष यदि भारतीय जनता पार्टी पर डालना चाह रहें हैं तो वह उनकी मर्जी है. जैसे वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे, वैसे ही भाजपा छोड़कर के वापस कांग्रेस में जा रहे हैं. कांग्रेस के SIR पर लगातार सवाल खड़े करने पर यूडीएच मंत्री ने कहा कि देश में SIR का कार्य पहली बार नहीं हो रहा है.

SIR को लेकर कांग्रेस पर निशाना

एसआईआर के तहत जो लोग इस दुनिया में नहीं रहे, ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं और ऐसे मतदाता जिनकी एक से दो या तीन जगह पर नाम थे. ऐसे मतदाताओं के नाम इस अभियान के माध्यम से हटाया जा रहा है. इससे किसी (कांग्रेस) को तकलीफ होती है कि वह अपने वोट बैंक के मतदाताओं का नाम 1 से 2-3 जगह दर्ज करवा रखा था, उसका राजनीतिक लाभ उठा रहे थे. तब इस को लेकर उनके पेट में दर्द हो रहा है तो इस दर्द का इलाज तो हमारे पास नहीं है. किसी वैद्य या हकीम के पास ही इसका इलाज हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है. उनके पास भी इस दर्द का कोई इलाज नहीं होगा.'

यह भी पढे़ं-

महेंद्रजीत मालवीया के कांग्रेस वापसी पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पुराने साथियों ने कुछ याद दिलाई होगी

Rajasthan Politics: कई दिग्गजों की कांग्रेस में हो सकती है वापसी! जूली बोले- कई नेता हमारे संपर्क में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close