विज्ञापन

महेंद्रजीत मालवीया के कांग्रेस वापसी पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पुराने साथियों ने कुछ याद दिलाई होगी

महेंद्रजीत सिंह मालवीया कीं कांग्रेस में वापसी को लेकर प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मालवीय का दम घुट रहा था इधर तो कांग्रेस में जाकर फिर आजादी की सांस ले लेंगे.

महेंद्रजीत मालवीया के कांग्रेस वापसी पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पुराने साथियों ने कुछ याद दिलाई होगी
झाबर सिंह खर्रा और महेंद्रजीत सिंह मालवीया

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बयान से हलचल मच गई है. वागड़ के बड़े नेताओं में सुमार महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने फिर से कांग्रेस में वापसी के संकेत दिये हैं. इतना ही नहीं महेंद्रीजत सिंह ने कहा है कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा है. इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में हलचल मच गई है. वहीं इस मामले में राजस्थान कैबिनेट के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मालवीया का दम घुट रहा है तो कांग्रेस में जाकर फिर आजादी का सांस ले लेंगे.

पार्टी में रहना है कहां जाना है उनका अधिकार

महेंद्रजीत सिंह मालवीया कीं कांग्रेस में वापसी को लेकर प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मालवीय का दम घुट रहा था इधर तो कांग्रेस में जाकर फिर आजादी की सांस ले लेंगे. वैसे किस पार्टी में रहना है कहां जाना है यह उनका अधिकार है.

स्वायत शासन मंत्री खरा रविवार (11 जनवरी) शाम को भीलवाड़ा में भील राजा भलराज की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया पर महत्वपूर्ण बयान दिया.

 पुराने साथियों ने कुछ यादें दिलाई होगी

मीडिया के मालवीया वाले सवाल का जवाब देतें हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. किसी को व्यक्तिगत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. मालवीय के दम घुटने वाली बात पर उन्होंने कहा कि हो सकता है उनका दम घुट रहा हो, वहां जाकर आजादी की सांस ले सकते है. उनको कुछ पुरानी यादें आई होगी. पुराने साथियों ने कुछ यादें दिलाई होगी, इस लिए वह अपने पुराने घर लौट गए होंगे. इसलिए इस पर कुछ ज्यादा टिप्पणी याद करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Explainer- आखिर कांग्रेस में वापस क्यों आना चाहते हैं महेंद्रजीत सिंह? बीजेपी को कितना होगा नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close