Bihar elections News: कांग्रेस ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल है. सूची में राजस्थान से अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम भी शामिल किया गया है. दोनों नेताओं को दूसरे चरण के मतदान के लिए भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. इससे पहले दोनों ही नेता पहले चरण के चुनाव के लिए भी बतौर स्तर प्रचारक पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
पायलट का युवाओं में क्रेज
जहां एक ओर अशोक गहलोत राजनीति के पुराने और मंझे हुए खिलाड़ी हैं, वहीं पायलट का युवाओं में खासा क्रेज है. इसी को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान से दोनों ही नेताओं को दूसरे चरण के प्रचार में भी उतारा है. चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले भी गहलोत ने बिहार में महागठबंध के सीएम फेस पर फंसे पेंच को सुलझाने की जिम्मेदारी निभाई थी.

युवा पायलट से कनेक्टेड महसूस करते हैं
गहलोत पुराने नेता है. उनकी अपने दौर के कई दिग्गज नेताओं से अच्छी पहचान है. पार्टी में हर कैडर का कार्यकर्ता उनकी बात मानता है. पायलट युवा है. युवाओं के मुद्दे बखूबी जानते हैं और उठाते हैं. युवा पायलट से कनेक्टेड महसूस करते हैं. अपने स्पष्ट भाषणों से वे मास लीडर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. बिहार में एक बड़ा युवा वर्ग सरकार से नाखुश है. उस वोट को पायलट कांग्रेस के लिए लामबंद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक से उनके वकील ने की मुलाकात, बाहर के खबरों के बारे में पूछा