विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan News: 15 दिनों में 5 नहरें टूटने से किसानों की बढ़ी टेंशन, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी कहते हैं कि हैरानी होती है जब ये देखते हैं कि पंजाब से तो पूरा पानी आ रहा है. लेकिन बीकानेर और जैसलमेर को पानी कम क्यों मिल रहा है? एक स्टेज को आधे से ज्यादा पानी दिया जा रहा है और दो स्टेज को आधे से भी कम. ये नहीं चलेगा. अधिकारियों से कह दिया है कि सिस्टम को सुधार लें.

Read Time: 4 min
Rajasthan News: 15 दिनों में 5 नहरें टूटने से किसानों की बढ़ी टेंशन, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Rajasthan News: एक तो हनुमानगढ़ से बीकानेर जोन को पहले से ही पानी कम मिल रहा है और ऊपर से पिछले 15 दिनों में पांच नहरें और टूट गईं. ऐसे में बीकानेर जोन के किसानों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि पूर्व कैबिनेट मंत्री देवी सिंह भाटी ने इसकी सूचना मिलते ही विभाग के चीफ इंजीनियर से लेकर तमाम अधिकारियों से बात की और तुरन्त सिस्टम सुधारने को कहा है.

हनुमानगढ़ को मिल रहा ज्यादा पानी

दरअसल, बीते 15 दिनों में बरसलपुर ब्रांच की तीन और दंतौर ब्रांच की दो छोटी नहरें ओवर फ्लो की वजह से टूट गईं थी. नहर विभाग के अधिकारियों का ये कहना है कि पानी ज्यादा होने की वजह से नहरें टूट रही थीं. इसलिए अब पानी कम कर दिया गया है. इससे ज्यादा बड़ी दिक्कत किसानों के लिए ये हो गई है कि पंजाब से पूरा पानी मिलने के बाद भी ज्यादातर पानी हनुमानगढ़ को दिया जा रहा है. बीकानेर और जैसलमेर जोन को पानी निर्धारित मात्रा से कम मिल रहा है. इस वक्त अनूपगढ़ ब्रांच चालू है. कागजों में 2400 क्यूसेक पानी देना बताया जा रहा है, लेकिन असल मे वहां 2700 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. पंजाब से 12645 पानी मिल रहा है और अकेले हनुमानगढ़ जोन में 8000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. आरडी-620 में सिर्फ 4500 क्यूसेक पानी आ रहा है, जबकि वहां से सैकंड स्टेज शुरू होता है. आरडी-620 में 5400 क्यूसेक पानी आना चाहिए. 

'सैकंड स्टेज को पूरा पानी दिया जाए'

बीकानेर सम्भागीय मुख्यालय है. जब यहां पानी कम मिल रहा है तो जैसलमेर को जिला होने की वजह से और कम पानी मिल रहा है. राज्य में सत्ता भले ही बदल गई हो, लेकिन सिस्टम वो ही पुराना है. उसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. वैसे हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर का दबाव भी विभाग पर रहता है कि वहां ज्यादा पानी मिले. उसी दबाव में रेग्यूलेशन के अधिकारी आ जाते हैं. बीकानेर जोन को करीब 700 क्यूसेक पानी कम मिल रहा है. उसकी असली वजह ये है कि पिछले पांच सालों में इस मुद्दे पर किसी भी नेता ने आवाज नहीं उठाई. शनिवार को ही देवी सिंह भाटी बोले और नहर अभियन्ताओं से कहा कि हनुमानगढ़ से सैकंड स्टेज को पूरा पानी दिया जाए.

कोलायत के मोघे अब किये जाएंगे दुरुस्त

नहर विभाग अब कोलायत लिफ्ट के मोघे दुरुस्त करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि यहां मोघे ज्यादा पानी ले रहे हैं. इसलिए टेल के किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. सभी को पूरा पानी मिले इसलिए मोघों का माप एक जैसा होना चाहिए. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जो पांच नहरें टूटीं, उसका कारण नहरों का ओवर फ्लो होना रहा यानी वहां निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी चलाया गया. इसलिए अब सभी नहरों में निर्धारित मात्रा के हिसाब से ही पानी दिया जा रहा है.

'जल्द सिस्टम को सुधार लें अधिकारी'

पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी कहते हैं कि हैरानी होती है जब ये देखते हैं कि पंजाब से तो पूरा पानी आ रहा है. लेकिन बीकानेर और जैसलमेर को पानी कम क्यों मिल रहा है? एक स्टेज को आधे से ज्यादा पानी दिया जा रहा है और दो स्टेज को आधे से भी कम. ये नहीं चलेगा. अधिकारियों से कह दिया है कि सिस्टम को सुधार लें.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close