
Bikaner to Jaipur & delhi Flight: बीकानेर शहर के नाल एयरपोर्ट से दिल्ली और जयपुर के लिए हवाई मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी ख़बर है. पिछले लम्बे समय से ठप पड़ी एलाइन्स एयर की बीकानेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. एलाइन्स एयर ने इस सेवा की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अब यह रूट नए शेड्यूल और टाइम टेबल के अनुसार संचालित किया जाएगा. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक हवाई यात्रा का अनुभव मिल सकेगा.
गौरतलब है कि जून-2025 के आखिरी सप्ताह से एलाइन्स एयर की उड़ानें नियमित रूप से संचालित नहीं हो रही थीं. इससे न केवल स्थानीय यात्रियों को, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब कम्पनी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है.
मंगलवार और गुरुवार को बीकानेर से होगी उड़ान
एलाइन्स एयर की सेवा सप्ताह में दो दिन-मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी. मंगलवार को फ्लाइट संख्या-833 दोपहर 3:45 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होगी और शाम 4:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. फिर शाम 5:15 बजे जयपुर से उड़ान भरते हुए फ्लाइट शाम 6:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी दिन फ्लाइट संख्या 834 शाम 6:55 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना होगी, जहां रात 8:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से 8:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होकर ये रात 9:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
गुरुवार को फ्लाइट संख्या 833 दोपहर 1:35 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 2:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. गुरुवार को ही फ्लाइट संख्या 834 दोपहर 3:15 बजे बीकानेर से रवाना होकर शाम 4:35 बजे जयपुर पहुंचेगी और फिर शाम 5 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होकर शाम 6:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
केंद्रीय मंत्री बोले- हवाई सेवा से उपेक्षित नहीं रहेगा बीकानेर
बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को हवाई सेवा में उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा. लगातार प्रयासों के फलस्वरूप एलाइन्स एयर की सेवा फिर से शुरू हो रही है और भविष्य में बीकानेर को अन्य राज्यों से भी जोड़ने के प्रयास जारी रहेंगे.
ये घोषणा न केवल बीकानेर के यात्रियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिहाज से एक सकारात्मक संकेत है. हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होने से बीकानेर का पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को क्षेत्र नई ऊंचाईयां मिलेंगी.
बीकानेर के लिए खुलेंगे नए रास्ते
इस उड़ान के शुरू होने से ना केवल समय की बचत करेगा, बल्कि बीकानेर के राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ने से व्यापारिक लाभ भी होगी. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में और भी फ्लाइट्स और रूट्स जोड़े जाएंगे, ताकि बीकानेर की हवाई कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत हो सके.
यह भी पढ़ेंः भारत-पाक सीमा पर फिर पकड़ा संदिग्ध युवक, BSF समेत सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ