विज्ञापन

भारतीय सेना के साहस से थर्राया थार का मरुस्थल, युद्भाभ्यास में सुनाई दी तोपखाने और हवाई फायरिंग की गूंज

Bikaner News: बीकानेर में भारतीय सेना का तीन दिवसीय युद्धाभ्यास हुआ. इस दौरान मैकेनाइज्ड फोर्सेस, तोपखाने और हवाई फायरिंग की गूंज रही.

भारतीय सेना के साहस से थर्राया थार का मरुस्थल, युद्भाभ्यास में सुनाई दी तोपखाने और हवाई फायरिंग की गूंज

India army military exercise in Desert: बीकानेर में भारतीय सेना के अभ्यास की गूंज और आर्मी के साहस से थार का मरुस्थल थर्राया. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने बड़े पैमाने पर इंटीग्रेटेड फायरिंग अभ्यास “सेंटिनल स्ट्राइक” किया. इस तीन दिवसीय अभ्यास (28-30 अक्टूबर) में मैकेनाइज्ड फोर्सेस, तोपखाने और हवाई फायरिंग एक साथ हुई. अटैक हेलीकॉप्टर, टी-72 अजेय टैंक और बीएमपी सहित स्वदेशी लंबी-रेंज प्रणालियों का समन्वय देखने को मिला. ड्रोन-थ्रेट के बीच लाइव फायरिंग के साथ काउंटर-ड्रोन और C-UAS ऑपरेशन का सफल परीक्षण हुआ. मल्टी-डोमेन समन्वय और अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली ने ऑपरेटिंग इंटेलिजेंस में बेहतर तालमेल दिखाया.

आर्मी कमांडर ने दी बधाई

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सैनिकों और स्वदेशी प्लेटफार्मों के प्रदर्शन की प्रशंसा की. कमांडर ने युद्धक तत्परता और नई कार्यप्रणालियों के निरंतर विकास पर जोर देते हुए सभी को बधाई दी. उन्होंने विभिन्न लड़ाकू एवं सहयोगी शाखाओं के बीच भागीदारी तथा तालमेल की सराहना भी की.

युद्धाभ्यास में दिखा अत्याधुनिक निगरानी सिस्टम

इस युद्धाभ्यास में विभिन्न युद्ध शाखाओं के बीच व्यापक समन्वय शामिल था, जिसमें मल्टी-डोमेन परिस्थितियों में आधुनिक तकनीकों का उचित समावेश किया गया. युद्धक्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और विभिन्न प्रतिभागियों के बीच ऑपरेटिंग इंटेलिजेंस जानकारी को साझा करने के लिए अत्याधुनिक निगरानी प्रणालियों और क्षमताओं की पुष्टि की गई.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर-जालोर के बाद करौली में NIA-ATS की दबिश, जुनैद को उठा अपने साथ ले गए अधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close