भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सेना ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. बीकानेर के खाजूवाला में पकड़ में आया प्रशांत वेदम पाकिस्तान जाने के प्रयास में था. युवक विश्वाखापट्टनम का रहने वाला है. सेना ने प्रशांत को पुलिस को सुपुर्द किया. चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2017 में भी बार्डर पार कर पाकिस्तान जा चुका है. इसके बाद पाकिस्तान सेना ने उसे गिरफ्तार कर दिया था, हालांकि 4 साल बाद उसके वतन वापसी के रास्ते खुल गए. बावजूद इसके वो पाकिस्तान जाने की कोशिश में था और पकड़ा गया.
पाकिस्तान में घुसने का रास्ता ढूंढ रहा था शख्स
जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसे 17 केवाईडी क्षेत्र से पकड़कर पुलिस के हवाले किया. शख्स पाकिस्तान जाने के इरादे से सीमा क्षेत्र में घूम रहा था. युवक सीमा का ऐसा रास्ता ढूंढ रहा था, जहां से पाकिस्तान में आसानी से प्रवेश किया जा सके. इसकी जानकारी मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस और जवान सक्रिय हुए और मौके से ही उसे रोक लिया गया.
2021 में अटारी बॉर्डर के जरिए हुई थी वापसी
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि युवक से रविवार को बीएसएफ, सेना और सुरक्षा एजेंसियों की ज्वाइंट टीम पूछताछ करेगी. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रशांत साल 2017 में वह करणी पोस्ट के पास से पाक सीमा में घुसा था, जहां उसे पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार किया था. लगभग चार साल बाद वर्ष 2021 में उसे अटारी बॉर्डर के जरिए भारत को वापस सौंपा गया.
एजेंसियां पता लगी रही- आखिर क्या था मकसद?
उसकी दोबारा सीमा पर मौजूदगी और पाकिस्तान जाने की कोशिश ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह विशाखापट्टनम से बीकानेर की सीमा तक क्यों और कैसे पहुंचा और उसके पीछे क्या मकसद क्या था.
यह भी पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ का तंज, बोले- टीकाराम जूली और डोटासरा जमीनी नेता, उनके क्षेत्रों में भूमि की भारी लूट हुई